नए अमेजन मुख्यालय के लिए टोरंटो की मदद करेगा मिसिसॉगा

नए मुख्यालय से 50,000 नई नौकरियों का होगा सृजन
मिसिसॉगा। मेयर क्रॉम्बी ने अपने संबोधन में कहा कि अमेजन में निवेश के लिए मिसिसॉगा और टोरंटो प्रांत दोनों ही रजामंद हो गए हैं, इसकी सेवाओं में बढ़ोत्तरी के लिए इस प्रस्ताव को पारित किया गया हैं, जिससे इस विश्व प्रख्यात कंपनी के दूसरे मुख्यालय को योजनाबद्ध तरीके से उत्तरी अमेरिका में खोला जा सके। नई घोषणाओं के अनुसार आठ मिलीयन वर्ग फीट में बनने वाले इस मुख्यालय में लगभग 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही हैं, जिसमें 5 बिलीयन अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा। कंपनी पहले ही पिटसबर्ग, बॉस्टन, शिकागो, डेनवर, सैन फ्रांसीसको और वैनकुवर आदि में अपनी सेवाओं से प्रख्यात हो चुका हैं, लेकिन क्रॉम्बी ने यह बात स्पष्ट कर दी हैं कि यह निवेश केवल व्यापारिक डील संबंधी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मिसिसॉगा और टोरंटो प्रांत हमेशा ही नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तम निवेश में रुचि रखते हैं, और इसी कार्य नीति के अंतर्गत यह फैसला लिया गया हैं। पिछले वर्ष ब्रैम्पटन के हैरीटेज रोड़ पर अमेजन द्वारा 850,000 वर्ग फुट में अपना रोबॉटिक वितरण केंद्र खोला गया, जिसकी सफलता के लिए क्रॉम्बीऔर ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी ने बराबरी के सहयोग का वादा भी किया और नए मुख्यालय की भूमि के लिए बोली भी आमंत्रित की गई। प्रांत और केंद्र सरकार इस योजना के साथ जुड़ने के लिए अपनी आर्थिक प्रतिभागिता जल्द ही उजागर करेगी जिससे वह इस संस्था के साथ एक बड़े साझेदार के रुप में बनी रहे। क्रॉम्बी ने आगे कहा कि हमारा यही प्रयास हैं कि हम टोरंटो को वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त करवाएं, जिसमें हमें जल्द ही सफलता मिलेगी।
You might also like

Comments are closed.