तुर्कस-कैकोस में फंसे कैनेडियन्स को स्वदेश लौटने की मिली इजाजत

टोरंटो। एयर कैनेडा द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह घोषित किया कि इरमा तूफान के पश्चात तुर्कस और कैकोस में फंसे 100 से भी अधिक कैनेडियनस को स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी गई, इस रिपोर्ट में यह बताया गया कि तूफान इरमा से वहां का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं और वहां के स्थानीय निवासियों को अपना जीवन बचाने के लिए कुछ समय के लिए कहीं दूसरे स्थानों पर जाना होगा। जिसके लिए एयर कैनेडा द्वारा इन लोगों को स्वदेश लौटने में मदद की जाएगी, जिससे ये आसानी से अपने वतन वापस आ सके। एयर कैनेडा के प्रवक्ता पीटर फिटजपैटरीक ने कहा कि कंपनी की योजना के अनुसार एक विशेष विमान इन लोगों को लाने के लिए निश्चित किया गया हैं जिसमें लगभग 95 कैनेडियनस सुरक्षित आ सकते हैं। लेकिन पहले इन लोगों को इस प्रकार देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी परन्तु मानवीय अधिकारों का हवाला देते हुए इन्हें अपने ही देश में प्रवेश की इजाजत दी गई और माना जा रहा हैं कि शीघ्र ही ये लोग कैनेडा की धरती पर होंगे।
You might also like

Comments are closed.