मैं जातिवाद नहीं हूं : जगमीत सिंह 

टोरंटो: अपनी अंतिम चर्चा के दौरान जगमीत सिंह ने लोगों को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि वह कतई भी जातिवाद के पक्षधर नहीं हैं, और किसी भी प्रकार से केवल सिख धर्म या अपने संबंधित धर्मों के बारे में ही सोचेंगे, वह सभी धर्मों का बराबर ही सम्मान करते हैं और भविष्य में भी करेंगे, ब्रैम्पटन फोकस में अपनी चर्चा की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के विकास में कभी भी अवरोध नहीं करना चाहते, बल्कि उनके शब्दों को गलत समझा जा रहा हैं। क्योंकि इस सभा के दौरान एक मुस्लिम महिला ने उन पर यह आरोप लगाया कि वह सीरिया कानून के मानने वाले हैं और इससे कभी भी महिलाओं को उतना विकास व उन्नति नहीं मिलेगी जिसकी वह अधिकारी हैं। परंतु इस बात का खंडन करते हुए सिंह ने अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कभी भी जातिवाद के प्रशंसक नहीं रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने सदा ही भविष्य के नए साधनों को प्रोत्साहित किया हैं, जिससे देश के साथ साथ वहां रहने वालों का भी पूर्ण विकास हो सके। महिला ने जगमीत सिंह के साथ बराबरी की चर्चा की और यह बताया कि लोग यहीं समझ रहे हैं कि आप एक मुस्लिम नहीं, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग आप पर अधिक विश्वास नहीं कर पाएंगे और सदा ही आपकों जातिवादी समझेंगे, इसी मिथ्या को मिटाने के लिए जगमीत सिंह ने एक वीडियो टेप को सभी सोशल मीडिया साईटों पर अपलोड किया और लोगों को विश्वास दिलवाया कि वह जातिवाद नहीं हैं।
You might also like

Comments are closed.