विश्व महिला सम्मेलन से लोगों को उम्मीद

सम्मेलन में प्रभावशाली महिलाओं की कहानियों को किया जाएगा साझा, महिलाओं के यर्थाथ से होगा विश्व की जटिलताओं के समाधान का प्रयास
टोरंटो। अपने अनुभवों को साझा करने के लिए महिलाओं को दिया जाएगा एक मंच, जिसके लिए टोरंटो के अनेक कार्यकर्त्ताओं ने मिलकर महिलाओं की राय पर एक वैश्विक महिला सम्मेलन के आयोजन का मन बनाया हैं। जिसमें महिलाओं की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले बाल विवाह की कुरितियों से सबको अवगत करवाया जाएगा, जिससे इस प्रकार की कुरिति को जड़ से ही खत्म करवाया जा सके। इस सम्मेलन का आयोजन कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं बल्कि सोच समझकर किया जाने वाले कार्य होता हैं। हमारी संस्था का भी यही उद्देश्य हैं कि हम जल्द से जल्द महिलाओं को सम्मान व आर्थिक सहयोग बिना किसी डर भय के दिलवा सके। सम्मेलन की संस्थापक टीना ब्राउन ने कहा कि मेरे विचार से सहनशीलता को महिलाओं के प्रति एक अच्छा कार्य बताना सबसे बड़ी कमजोरी होगी, हमारे देश के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी इस बात की पुष्टि की हैं कि देश की बागड़ोर के बड़े विभाग महिलाएं पुरुष से अधिक उचित प्रकार से संभाल सकेगी। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी सदैव महिला कल्याणकारी नीतियों को प्रोत्साहन दिया हैं। सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने के लिए यह सम्मेलन बहुत ही अधिक कारगर सिद्ध होगा।
You might also like

Comments are closed.