चर्चा में सदस्यों का पूर्ण सहयोग अवश्य मिलेगा : केन्द्रीय एनडीपी नेता

वैनकुवर। केन्द्रीय एनडीपी नेताओं को विश्वास हैं कि स्थानीय सदस्यों का समर्थन उनके साथ हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी जगमीत सिंह अपनी आठवीं व अंतिम चर्चा के लिए पूर्ण रुप से जीतने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं। गौरतलब हैं कि सिंह ओंटेरियो विधानसभा में नेता टॉम मलकेयर के स्थान पर चुने जाने वाले चार नेताओं में से एक हैं जो केंद्र से संबंध नहीं रखते। परन्तु उन्हें इस बात का पूर्ण विश्वास हैं कि वह अवश्य ही इस दौड़ में अव्वल आएंगे और सर्वसम्मति से पूरी पार्टी उन्हीं ही चुनेगी। मानीतोबा सांसद निकी एशटॉन ने भी अपनी उम्मीदवारी अपनी स्वास्थ्य संबंधी कारणों से छोड़ दी हैं। सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद हैं कि वह इस दौड़ में अवश्य ही जीतेगें, और जीतकर वह भी केंद्र से संबंधित हो जाएंगे, जिसमें किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। सिंह ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि सदस्य उस नेता को चुने, जो इस पद के लिए एकदम उचित उम्मीदवार हो। सही चयन पार्टी के विकास के लिए एकदम सही कदम होगा, उसके प्रयासों से भविष्य में पार्टी देश के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकती हैं, हमारा काम हैं कि अपनी योजनाओं को सबके सामने उजागर करना परन्तु अब सदस्यों को सही चयन करना होगा तभी हमारी मेहनत सार्थक हो सकेगी।
You might also like

Comments are closed.