श्रम व नशा पर लिबरल मुद्दों का आरंभ

टोरंटो। इस बार ओंटेरियो विधानसभा का आरंभ सरकार के दो प्रमुख मुद्दों में बदलावों से संबंधित रहा। सरकार द्वारा मुख्य रुप से पुराने श्रम कानूनों में बदलाव और नए नशा संबंधी कानूनों को बनाने को लेकर नए कानूनों की विवेचना की गई। इन नए कानूनों की सफलता पार्टी के आगे की गतिविधियों पर प्रभाव डाल सकती हैं, यदि ये कानून असफल साबित हुए तो पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दोनों विपक्षी पार्टियां इन बदलावों की कमियां ढूंढने में लगी हैं जिससे 2015 के चुनावों की अपनी हार का बदला ले सके। उनका मानना हैं कि लिबरलस ने उनके साथ धोखा किया हैं और जिस प्रकार का उन्होंने अपने चुनावी प्रचार में अभिभाषण दिया उस प्रकार से सहयोग नहीं दिया, इस पर लोगों को चिंतन करना होगा। लोगों के साथ विश्वासघात की सजा अवश्य मिलनी चाहिए, और लोग इन चुनावों में अपनी निर्णय देकर उन्हें इस बात का इल्म करवा सकते हैं। प्रोगरेसिव कंजरवेटिव नेता पैट्रीक ब्राउन ने अपने संबोधन में कहा कि ओंटेरियो निवासियों के लिए यह बहुत ही अफसोस की बात हैं कि उनके साथ किए वादों पर पिछले सालों में कोई भी ध्यान नहीं दिया गया, और सरकार अपने ही निर्णय उन पर थोपती रही, उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व प्रिमीयर जोकि स्वयं लिबरल पार्टी के नेता हैं उन पर भी कोर्ट द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी का केस पुन: ओपन कर दिया हैं और जिसकी जांच प्रारंभ हो चुकी हैं, इससे पार्टी की छवि सबके सामने स्पष्ट हो चुकी हैं और अंतिम निर्णय लोगों को लेना होगा।
You might also like

Comments are closed.