प्रिंस हैरी ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

टोरंटो। इनवीक्टस गेम्स के उद्घाटन समारोह में प्रिंस हैरी ने उन सभी खिलाड़ियों का तहेदिल से धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपनी विशेष प्रतिभा दिखाकर न केवल अपना नाम रोशन किया, बल्कि अपने देश का नाम भी गौरवान्वित किया, हजारों लाईटस के मध्य आरंभ हुए इन गेम्स की भव्यता देखने लायक थी, जिसे देखकर एक अलग ही मानसिक शक्ति का अहसास हो रहा था, एक हफ्ते चलने वाले इन खेलों में सभी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया, और हैरी का यह प्रयास हैं कि जल्द ही वह अफगानिस्तान और ब्रिटीश आर्मी के ऐसे सैनिकों को जो युद्धों में घायल होकर अपंग हो गए उन्हें भी इन खेलों में भागीदार बनाना चाहते हैं। उनका मानना हैं कि पूरी दुनिया को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए और इसके लिए खुलकर सामने आना चाहिए, जिससे पूरी दुनिया में इस प्रकार के संदेश को फैलाने में बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कार के विजेता 14 से 24 वर्ष आयु के युवा रहे, जिन्होंने यह सम्मान जीता वे उस समय प्रिंस हैरी के कमरे के चारों ओर एकत्र हो गए थे, जब प्रिंस अपना संबोधन दे रहे थे। संबोधन से पूर्व ओंटेरियो के लेंफ्ट. गर्वनर एलीजाबेथ डॉडसवीले ने प्रिंस का धन्यवाद दिया और देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया, गौरतलब हैं कि इनविक्टस गेम्स प्रिंस हैरी द्वारा ही प्रारंभ किया गया, जिसे बाद में और भी सामाजिक संस्थाओं द्वारा साझा कर दिया गया, इन गेम्स में एकत्र किया गया धन घायल व बीमार सैनिकों पर खर्च किया जाता हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस दुनिया में निराशा फैलाने के तो बहुत से उपाय हैं परंतु खुशियों को फैलाने के केवल कुछ तरीके हैं, जिन्हें अपनाना कठिन हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने हैरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हम प्रिंस का तहेदिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस प्रकार के सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इन गेम्स का आयोजन किया और सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद किया।

You might also like

Comments are closed.