हड़ताली कर्मचारी अनुबंधित प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया का कर रहे है इंतजार

टोरंटो। 2500 हड़ताली कर्मचारियों के यूनियन को अपने नए अनुबंध प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया का इंतजार हैं, यूनीफॉर के प्रवक्ता माईक वैन ने कहा कि उन्हें आशा हैं कि कैनेडा की जनरल मोटरस प्रस्ताव की लागतों पर सर्वेक्षण कर सकता हैं। उन्होंने अभी इस प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं की हैं, ज्ञात हो कि पहले वे गत 17 अगस्त को हड़ताल पर जा रहे थे, फिर उन्होंने इसे टाल दिया, और गत सप्ताह इस कार्य का अंजाम दिया, यूनियन ने बताया कि कंपनी उनके रोजगार की सुरक्षा की कोई गारंटी देने में असफल रही हैं और जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई, उन्होंने आगे कहा कि सीएएमआई संयंत्र को उसके उत्पादन क्षेत्र से बदलकर दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा हैं, जिसके कारण सैकड़ों लोगों पर बेरोजगार होने की समस्या झूल रही हैं, जनरल मोटर्स ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात का बेहद अफसोस हैं कि यह वार्ता सफल नहीं हो सकी, और दोनों अपनी अपनी बातों पर अड़ीग रहें, कंपनी ने कहा कि दोनों पक्ष ही कर्मचारियों को उत्थान चाहते हैं परंतु उनके सोच के नजरिये अलग अलग हैं, देश के दूसरे स्थानों में भी जीएम कर्मचारी इसी अनुबंध के अनुरुप कार्यरत हैं और उन्हें इसका सीधा लाभ मिल रहा हैं, जिसके वह वास्तव में हकदार हैं। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष यूनीफॉर और जीएम के बीच एक समझौता हो गया था और यह हड़ताल टल गई, परन्तु इस वर्ष स्थिति और अधिक दयनीय हो गई जिससे यह कदम उठाया गया, गौरतलब हैं कि जीएम कैनेडा की प्रख्यात कंपनियों में से एक हैं जो एक बड़े निवेशक के रुप में पूरे कैनेडा में प्रख्यात हैं इनके संयंत्रों में औसवा, ओंटेरियो संयंत्र भी अच्छे उत्पाद के लिए विश्व प्रख्यात हैं।

You might also like

Comments are closed.