पामा का होगा नवीनीकरण, मरम्मत कार्यों के लिए फंडींग की घोषणा

मिसिसॉगा। द पील आर्ट गैलरी, म्युजियम और आर्चीवस (पामा) के दिन अब जल्द ही सुधरेंगे, सूत्रों के अनुसार ब्रैम्पटन, कालेडन और मिसिसॉगा में इसके सार्वजनिक स्थानों पर स्थित एतिहासिक म्युजियम और आर्ट गैलरी भवनों की मरम्मत की जाएगी इसमें लिफ्ट आदि का प्रावधान किया जाएगा, केंद्र सरकार द्वारा पामा के लिए 99,000 डॉलर की सहयोग राशि की घोषणा की गई हैं, जिसके अंतर्गत एतिहासिक जेल और कोर्ट हाऊस व अन्य आर्ट गैलरी भवनों में सुधार किया जाएगा। शोध, विज्ञान व आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बेन्स की ओर से दक्षिण ब्रैम्पटन सांसद सोनिया सिद्धु ने यह घोषणा की और दक्षिणी ओंटेरियो की केंद्रीय आर्थिक विकास एजेंसी को इस कार्य के चयन किया। सिद्धु ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस बात की घोषणा करते हुए बहुत अधिक प्रसन्नता हो रही हैं कि ब्रैम्पटन के सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं के लिए निवेश किया जा रहा हैं, इस वर्ष हम कैनेडा 150 महोत्सव भी मना रहे हैं और इस अवसर पर अपनी एतिहासिक भवनों को ढांचागत निर्माण करना एक एतिहासिक निर्णय होगा और इन भवनों को एक सम्मान देने की बात होगी, जिससे यह अगले कई वर्षों तक कैनेडा के इतिहास को पूरी दुनिया को बता सके। गौरतलब हैं कि 99,000 डॉलर की फंडींग के अतिरिक्त ब्रैम्पटन को 3 मिलीयन डॉलर और मिलेंगे जिसमें वह 61 परियोजनाओं को अंजाम देगा, और कैनेडा 150 सामाजिक निर्माण कार्यक्रम को पूरा करेगा।

You might also like

Comments are closed.