ओंटेरियो सुपीरियर कोर्ट ने केंद्र से कहा, और अधिक जजों की हैं आवश्यकता

एक वरिष्ठ लॉयर के अनुसार, ”टोरंटो कोर्टस में बहुत से केस लंबित पड़े हैं, जिनका प्रमुख कारण जजों की कमी बताया जा रहा हैं।”
ओंटेरियो। सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि जजों की कमी देश की न्याय व्यवस्था के लिए ठीक नहीं, इससे कई विशेष प्रकार के कार्य अधूरे पड़े हैं और अधिक समय लगने के कारण कई प्रकार के अपराधों को और अधिक श्रेय मिल रहा हैं और वह अपना कार्य आसानी से कर रहे हैं, जिससे देश की आर्थिक विकास नीतियों को भी नुकसान पहुंच रहा हैं। इन कोर्टों में कई प्रकार के सिविक व कुछ पारिवारिक मुद्दे लंबित हैं, जिनकी सुनवाई अभी तक नहीं हो पाई हैं और इसी प्रकार कई गंभीर आपराधिक मुद्दे भी सुलझ नहीं पाएं हैं, जिससे इससे संबंधित अपराधी खुले में घूम रहे हैं, जिसके कारण कैनेडियन न्यायिक प्रक्रिया पर उंगली उठाई जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी हम किसी भी एक न्यायिक प्रक्रिया में पूरे 12 जज एक साथ नहीं नियुक्त कर सकते, और कई प्रकार के व्यापारिक केसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसका प्रमुख कारण भी जजों की कमी बताया जा रहा हैं। ओंटेरिया सुपीरियर कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैथर स्मिथ के कन्सूल मोहन शर्मा ने बताया कि कोर्ट में आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसका सारा बोझ ओंटेरियो के सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश पर ही पड़ रहा हैं, आंकड़ों के अनुसार भी सन् 2000 से ओंटेरियो की जनसंख्या में 3.4 मिलीयन की बढ़ोत्तरी हुई परंतु इन 17 सालों में उसके मुकाबलें जजों की संख्या स्थिर रहीं, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई, इसे जल्द ही हल नहीं किया गया तो यह स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी।

You might also like

Comments are closed.