इटोबीकॉक स्टेडियम का नाम बदला जाएं : टोरी

मेयर के रुप में रॉब फोर्ड के अतुलनीय योगदान के लिए स्टेडियम का नाम किया जाएं रॉब फोर्ड मैमोरियल स्टेडियम, नशे के विरोध में अपना पूरा जीवन लगा देने वाले मेयर को यह होगी सच्ची श्रद्धांजलि
टोरंटो । खिलाड़ियों के स्टेडियम का नाम रॉब फोर्ड मैमोरियल स्टेडियम रखने के लिए अब मेयर जॉन टोरी भी पूर्ण समर्थन में सामने आ चुके हैं। इसके लिए उन्होंने सिटी काउन्सिल में अपने सहयोगियों को इस पर विचार के लिए स्वयं पत्र लिखा। टोरी द्वारा सेन्टेनैनीय पार्क स्टेडियम का नाम परिवर्तन करके फोर्ड को सम्मान देने में कोई अनुचित नहीं होगा। मेयर के रुप में उन्होंने देश के लिए नशा विरोधी योजनाओं का लाभ आज भी देश को मिल रहा हैं। ज्ञात हो कि फोर्ड की मृत्यु 46 वर्ष की आयु में ही कैंसर के कारण हो गई। परंतु उनके कार्यों की सूची उनके कार्य समय से कहीं बड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर उन काउन्सिलरों के नाम भी इसके लिए प्रस्तावित किए जा रहे हैं जो अपने कार्यकाल में मृत्यु को प्राप्त हुए, जैसे पैम मक्कॉलन और रॉन मूएसर आदि। टोरी का कहना है कि रॉब के भाई 2018 के सिविक चुनावों में खड़े हो रहे हैं गौरतलब हैं कि वह अपने भाई की भांति ख्याति प्राप्त कर पाते हैं कि नहीं, यह देखना होगा। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि इटोबीकॉक में स्थित इस स्टेडियम का नाम रॉब फोर्ड पर रखने से सभी कार्यरत काउन्सिलरों को एक अच्छा काम करने के प्रेरणा मिलती रहेगी जिससे वह भी ऐसा काम करना चाहेगें कि उनका कार्यकाल समाप्त होने पर भी लोग उन्हें याद करें। टोरी ने आगे बताया कि वार्ड 44 के काउन्सिलर भी कैंसर से मृत्यु को प्राप्त हुए, उनकी आयु 74 वर्ष की थी, इसके लिए रॉग पार्क का नाम उनकी याद में रखा गया। परंतु अभी सिटी काउन्सिल द्वारा नाम परिवर्तन का अंतिम निर्णय लिया जाएगा, परंतु टोरी ने कहा यदि ऐसा होता हैं तो उन्हें बहुत प्रसन्नता होगी।

You might also like

Comments are closed.