पटना विवि के समारोह में नीतीश और प्रधानमंत्री एक मंच पर आये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू के राजग गठबंधन में लौटने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। मोदी यहां नीतीश के साथ पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की 20 यूनिवर्सिटी को अगले पांच साल के अंदर 10 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ”यह बड़े सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हो रहे हैं।’’ इससे पहले, बिहार के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और मुख्यमंत्री समेत अन्य ने पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। वहां से मोदी सीधे पटना विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरे में मोदी करीब 3,700 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे। इस वर्ष जुलाई में भाजपा के बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद से प्रधानमंत्री का राज्य में यह पहला व्यापक दौरा है। गौरतलब है कि नीतीश के नेतृत्व वाले जदयू ने लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ लिया था और भाजपा के साथ हाथ मिला लिया था। अगस्त में मोदी और नीतीश ने बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया था।

You might also like

Comments are closed.