ब्रैम्पटन यूनिवर्सिटी नई जनरेशन के शुभारंभ के लिए तैयार : जैफरी

ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार स्कूली शिक्षा का पुराना सत्र समाप्ति की ओर हैं। कुछ ही समय पर ब्रैम्पटन के हजारों छात्र नई यूनिवर्सिटी या कॉलेज परिसर में जुट जाएंगे। कुछ समय पूर्व हमने ऐसे ही कुछ पोस्ट-सैकेन्ड्री छात्रों के साथ उनके अनुभव साझा किए, उनके साथ उनकी शैक्षणिक गतिविधियों और उनके भविष्य के सपनों की चर्चा की। इन छात्रों ने बताया कि वह अपने अंतिम वर्ष को बहुत ही मनोरंजक ढंग से जीएंगे, इसके लिए केवल वे अपने परिसर में ही नहीं अपितु पूरे ब्रैम्पटन में इन यादों को समेटेंगे। उन्होंने बताया कि इतने प्रतियोगिता भरे जीवन में उन्हें पता हैं कि उनके बच्चे इतना आनंद नहीं उठा सकेंगे जितना हम लोग उठा रहे हैं, आगामी दिनों में इतनी अधिक चुनौतियां पैदा होगी जिसका मुकाबला करना बहुत अधिक कठिन होगा। मेयर लिंडा जैफरी ने कहा कि उन्हें आज भी याद हैं कि जब उन्होंने पहली बार पूर्व प्रिमीयर विलीयम जी. डेविस के सामने पहली बार अपने कार्य को अंजाम दिया था, तो वह कितना अधिक डरी हुई थी, इसी प्रकार कोई भी नया गैरअनुभवी व्यक्ति कोई कार्य करता हैं तो सबसे पहले बहुत घबराता हैं, उसके पश्चात ही वह किसी कार्य को अंजाम दे पाता हैं। हमें उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहिए जिनके परामर्श व प्रोत्साहन से आज हम इतने आगे बढ़े हैं और वर्तमान में एक सफल व्यक्ति बन सके हैं। ब्रैम्पटन में नए परिसर के अवसरों को सदैव ही लाभ उठाना होगा। पिछले 10 वर्षों में टोरंटो में छात्रों की संख्या में 43,000 का इजाफा हुआ, अपने सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा सबसे बड़ी ताकत हैं, इस सत्र के काउन्सिल के परामर्श में भी शिक्षा में निवेश सबसे बड़ी पूंजी हैं, जिसे करने में सभी को भरपूर आनंद मिलता हैं।
You might also like

Comments are closed.