मिसिसॉगा काउंसिल ने वार्ड बाउन्ड्री समीक्षा के पक्ष में मत दिए

टोरंटो। 2022 चुनावों के लिए वार्ड बाउन्ड्री की समीक्षा के लिए सिटी ऑफ मिसिसॉगा रजामंद हो गया हैं। इस निर्णय पर मुहर लगाते हुए सिटी द्वारा अपनी चर्चा में यह माना कि देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस प्रकार का कार्य करना आवश्यक हो गया हैं। वार्ड 7 काउन्सिलर नंनडो लैनीका ने कहा कि इसके लिए केवल कार्यालय बजट को ही नहीं ध्यान रखा जाएगा बल्कि यह मतदान समानता के लिए भी किया गया। जिससे अधिक जनसंख्या वाले इलाकों में अधिक काउन्सिलर व कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में कम काउन्सिलर को बांटा जा सकें। जनसंख्या के आधार पर इस प्रकार की समीक्षा बैठक का आयोजन गत 27 सितम्बर को भी किया गया, जिसमें वार्ड जनसंख्या पर भी चर्चा की गई, लेनीका ने बताया कि केवल उनके वार्ड में ही 2041 तक 56,000 जनसंख्या और अधिक हो जाएगी जिनके कार्यों में संतुलन के लिए उन्हें एक स्वतंत्र वार्ड की आवश्यकता होगी, जिसके लिए अभी से प्रयासों को आरंभ करना होगा अन्यथा भविष्य में यह स्थिति और अधिक भयानक हो जाएगी, काउन्सिलरस ने अपने खर्चों के लिए 30,000 डॉलर अतिरिक्त खर्चें के आंवटन का भी प्रावधान रखा था, इसमें वह राशि शामिल नहीं होगी जिसमें अगले चार वर्षों के अपने सत्र में रिजन ऑफ पील के काउन्सिलरस द्वारा 22,000 डॉलर प्राप्त किए गए। कूकसवीले मुंडेन पार्क के अध्यक्ष एंड्रू गासमैन ने कहा कि वह इस निर्णय से दुखी हैं, इसमें सुधार के लिए उन्होंने 11 अक्टूबर को एक शिष्टमंडल को पुन: विचार के लिए निर्वाचित किया गया। काउन्सिलर पैट सैटो ने कहा कि मैं भी इस बात से सहमत हूं कि वार्ड बाउन्ड्रिज को जांच परखकर की करना होगा, केवल खर्चों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण करना गलत होगा, यदि इसमें लोगों की सुविधाओं के अनुसार बांटा जाएं तभी इसकी श्रेष्ठता लोगों को समझ आएंगी, 1990 से 2000 के दशक में तेजी से जनसंख्या में इजाफा हुआ जिसके पश्चात इस संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं, जिसके लिए वार्ड बाउन्ड्री एक आवश्यक कार्य बन चुका हैं।
You might also like

Comments are closed.