ओंटेरियो कॉलेज फैक्लटी ने की हड़ताल 

ओंटारियो। कॉलेज कर्मचारी परिषद् ने बारगीन के दौरान कॉलेज को बताया कि उनके निर्देशों को ओंटेरियो पब्लिक सर्वि इम्पलॉएज यूनियन ने नामंजूर करते हुए नई प्रस्तावना की मांग की और इस निर्णय पर बातचीत होने तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यूनियन ने बताया कि इस हड़ताल के कारण अभी तक कोई भी समझौता वार्ता की बात नहीं उठी, और इसे जल्द ही सुलझाने के लिए कोई भी कदम आगे बढ़ाने को मंजूर होते नजर नही आ रहे। यूनियन की बारगनींग टीम की सदस्य नीकोल जैवरस ने कहा कि कर्मचारियों का पीछे हटने का अब कोई सवाल नहीं उठा, इसके लिए हमें अनेक छात्रों व अन्य शिक्षक संगठनों का भी साथ हैं, जिसके लिए हमने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर रखा हैं, जिसके पश्चात देश के शिक्षकों को इंसाफ दिलवालने के लिए सरकार तक को हिलाने का प्रावधान बनाया जा रहा हैं। जैवरस ने आगे कहा कि अभी तक हमें किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं भेजा गया हैं, जिसके लिए हमें कार्य की चर्चा पर कोई अधिक कार्यवाही नहीं करनी होगी। हमें अपनी अंतिम चर्चा के लिए फिर से एकजुटता दिखानी होगी, तभी हमें कोई निर्णायक जवाब मिल सकेगा, अन्यथा हमारी एकता को तोड़कर कोई भी इसका लाभ उठा सकेगा। माना जा रहा हैं कि इस हड़ताल में 12,000 प्रौफेसरस, निर्देेशक, परामर्शदाता और लाईब्रेरियन शामिल हैं।
You might also like

Comments are closed.