पीयरसन एयरपोर्ट की हड़ताल समाप्त

हड़तालियों को गत रविवार को संभावित अनुबंध से अवगत करवाया गया और 27 जुलाई से हड़ताल पर बैठे 700 कर्मचारियों ने कार्य पर लौटने की सहमति दर्ज करवाई
टोरंटो। टोरंटो के पीयरसन एयरपोर्ट के हड़ताली कर्मचारी वापस काम पर लौट आएं हैं, जिसके लिए उन्होंने नए अनुबंध पर स्वीकृति जाहिर कर दी हैं, जिसके पश्चात कर्मचारियों ने नए अनुबंध के पक्ष में 63 प्रतिशत मतदान करके अपनी सहमति की पुष्टि की, टीमसटरस ने बताया कि यह अनुबंध आगामी तीन वर्षों तक का होगा, जिसमें सभी कर्मचारियों ने इसमें बेहद आशा जताते हुए कहा कि इससे हमारा भविष्य सुरक्षित होगा, पिछले दो माह से हड़ताल पर गए कई कर्मचारी अपने कार्यों के साथ साथ कुछ कार्य करते हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छे से अच्छा धन भी मिलता हैं, परंतु अब ऐसा नहीं हैं। कर्मचारी इसमें भुगतान और लाभों की शिकायत कर रहे थे, उनका कहना था कि इसमें कर्मचारियों को न तो उचित भुगतान मिलता हैं और न ही उचित कार्यवाही हो पाती हैं। कंपनी सर्विसस में 30 एयरलाईन कार्यरत हैं, जिसमें एयर ट्रान्सेट, सनविंग एयरलाईनस, ब्रिटीश एयरवैज, कैथी पैसेफिक, एयर फ्रांस, केएलएम और लुफ्टान्सा, एयर कैनेडा और वैस्टजेट आदि इस कंपनी में शामिल नहीं थे।
You might also like

Comments are closed.