हाइड्रो दर कटौती की सही लागतों से लिबरलस अज्ञात : ऑडीटर

टोरंटो। ऑडीटर जनरल द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से बताया गया कि ओंटेरियो लिबरल सरकार को अपने प्रस्तावित 25 प्रतिशत की हाइड्रो बिलों में कटौती का पूरा लेखा-जोखा स्वयं भी नहीं पता, बोनी लायस्क ने अनुमान लगाया कि अगले 30 वर्षों में इसकी लागत 39.4 बिलीयन डॉलर तक आएंगी, लेकिन सरकार द्वारा ओंटेरियो की कुल आमदनी और भविष्य के घाटों की कोई जानकारी ही नहीं, इस जानकारी से यह बात स्पष्ट होती हैं कि सरकार को अभी इस प्रकार की छूट के लिए पूर्ण रुप से तैयारी करनी होगी, नहीं तो भविष्य में सरकार को इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता हैं। लायस्क ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि इस नीति निर्धारण में देश की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का भी कोई जिक्र नहीं किया गया हैं, जिसकी जानकारी केवल ईमेलस आदि से मिल रही हैं, जबकि इतनी बड़ी कटौती के लिए सरकार को सार्वजनिक रुप से एक ज्ञापन जारी करना चाहिए, जिसमें लोगों को इसकी पूर्ण जानकारी मिल सके। वहीं दूसरी ओर सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार लायस्क की रिपोर्ट को नहीं मान रही उनके अनुसार वे अभी इस प्रकार अपनी पूर्ण योजना की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते, और इस प्रकार की कटौतियों के लिए निर्माण व उद्योग क्षेत्र में भारी निवेश किए जाएंगे जिसका लाभ लोगों को छूट के रुप में दिया जाएगा। जिसके लिए लायस्क का मानना हैं कि सरकार का आगामी 20 वर्षों तक यह भार करदाताओं पर ही डालने का प्रावधान हैं, इस टिप्पणी से ऐसा लग रहा हैं कि सरकार एक वर्ग को राहत देने के चक्कर में दूसरे वर्ग को प्रताड़ित करने वाली हैं।
You might also like

Comments are closed.