सिविक इलैक्शन के पश्चात न्यू कैलगरी विवाद और अधिक गहराया

कैलगरी। सूत्रों के अनुसार कैलगरी फ्लेमस और सिटी काउन्सिल का विवाद और अधिक गहरा गया हैं। मेयर नाहीद नैन्शी को दोबारा चुनने के पश्चात यह मुद्दा और अधिक जटिल हो गया हैं। अपने विजय संबोधन में भी नैन्शी ने कहा कि मैं पिछले कई हफ्तो से इस बात को दोहरा रहा था परंतु सिटी द्वारा इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन हमें इस विषय को हल्के में नहीं लेना होगा और इस पर पुन: चर्चा के लिए बैठक का आयोजन करना होगा। फ्लेमस अध्यक्ष केन किंग द्वारा चुनाव में बाहरी दखल पर अभी कोई टिप्पणी नहीं जारी की गई। एरिना द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि नैन्शी मुद्दे पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा इसलिए इस पर पूर्ण विचार के पश्चात ही कोई टिप्पणी करनी होगी। सीन केलसो ने बताया कि दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा, जिसके लिए चर्चा हो रही हैं, उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि नैन्शी एक मेयर साबित होगें जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। सीएसईसी ने कहा कि प्रत्येक को यह संपूर्ण अधिकार हैं कि वह अपने नियुक्त किसी भी मेयर के चयन पर आवाज उठा सकता हैं, परंतु इसकी पूर्ण जानकारी जांच के पश्चात ही आएंगी।
You might also like

Comments are closed.