ट्रुडो और सिंह ने न्यूयॉर्क आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के प्रति व्यक्त किया गहरा शोक

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, ट्रुडो ने उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई जिनके परिजन या मित्र इस हमले में मारे गए उन्होंने सभी कैनेडियनस की ओर से अपना शोक संदेश पढ़ा
औटवा। न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकी के प्रति प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह अमानवीय कार्य बहुत ही दर्दनाक हुआ, उन्होंने बताया कि इसके लिए आतंकी ने एक किराये का ट्रक इस्तेमाल किया, न्यूयॉर्क के मैनहेटन में मंगलवार को एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पूरी दुनिया में इस घटना की निंदा हो रही है। यह हमला गत मंगलवार को हुआ जब शहर हैलोवीन का जश्न मना रहा था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल के पास ही सभी रास्तों पर विभिन्न तरह की पोषाक पहने बच्चों की भीड़ थी। इससे कुछ ही दूरी पर ग्राउंड जीरो स्मारक स्थल है जो 2001 में हुए 9/11 हमले की याद दिलाता है। पुलिस को यह समझने में अधिक समय नहीं लगा कि शहर एक बार फिर आतंकवादी हमले का षिकार हुआ है। ट्रुडो ने उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई जिनके परिजन या मित्र इस हमले में मारे गए उन्होंने सभी कैनेडियनस की ओर से अपना शोक संदेश पढ़ा, एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने भी अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि इस भयानक घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हमने प्रार्थना की हैं और उनके प्यारों को इस दुख को झेलने की शक्ति मिलें ऐसी प्रार्थना करते हैं। इस दुख की घड़ी में पूरी दुनिया न्यूयॉर्क वासियों के साथ खड़ी हैं।
You might also like

Comments are closed.