पिछले वर्ष ब्रैम्पटन सिविक अस्पताल में हुआ 4300 से भी अधिक मरीजों का इलाज

टोरंटो। जहां एक ओर कैनेडा विकास की नई गाथा लिख रहा हैं वहीं दूसरी ओर स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा ब्रैम्पटन सिविक अस्पताल ने पिछले वर्ष 4300 से भी अधिक मरीजों को ठीक कर उन्हें घर भेजा। अन्य साधनों की कमी से जूझता यह अस्पताल अपने आप में एक मिसाल हैं जहां कई प्रकार की कमियों के बावजूद यहां के स्टाफ ने दिलेरी दिखाते हुए इतने मरीजों का इलाज कर उन्हें घर भेजा। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष अप्रैल, 2016 और अप्रैल, 2017 के मध्य अस्पताल ने 4,352 मरीजों का ईलाज किया। अस्पताल का मैमॉ यह भी बताता हैं कि बिस्तरों की कमी के कारण कई बार मरीजों को 70 घंटों तक इंतजार करना पड़ा, जिससे स्थिति और अधिक दयनीय हो गई। हॉलवै मरीजों के कारण अस्पताल में शांति की कमी रहती हैं और जिसका दुष्परिणाम अन्य मरीजों पर भी पड़ता हैं, सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में लगभग 90,000 आंगतुकों का आवाजाही लगती हैं, लेकिन अगले कुछ वर्षों में इस संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही हैं।  पूरे ओंटेरियो में वरिष्ठ लोगों के लिए 75 अल्प-कालीन संक्रातिक बैडस उपलब्ध करवाएं जाएंगे जबकि सरकार द्वारा 2000 अतिरिक्त बिस्तरों के प्रावधान हेतु 140 मिलीयन डॉलर पारित किए गए हैं, जिससे देश के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी न रहे सके और स्थानीय लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवा अपने शहर में ही मिल जाएं। पिछले कुछ समय में यह देखा गया कि बीसीएच में कुछ समय से सभी बिस्तर पूर्ण भरे हुए थे जो स्थिति आगे चलकर 110 प्रतिशत रहने वाली हैं। इस प्रकार की स्थितियों को देखते हुए सरकार ने प्रमुख अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने के निर्णय की घोषणा की।2016/2017 के मैमॉ के अनुसार अस्पताल के आपतिक विभाग में 138,000 आपतिक कमरों का भ्रमण किया जाता हैं, जो दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, इसमें मरीजों को और अधिक देखभाल की आवश्यकता होती हैं, परंतु स्टाफ की कमी के कारण यह होना संभव नहीं हो सका। इसलिए आगामी समय में इसे बढ़ाना ही एकमात्र उपाय रह जाएगा। गौरतलब हैं कि पिछले कुछ दिनों में सरकार द्वारा इन अस्पतालों के उत्थान हेतु कुछ धनराशि उपलब्ध करवाई जिसके पश्चात इन अस्पतालों का उत्थान संभव हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.