ओंटेरियो ने कानूनी रुप से मारीजुआना की बिक्री व वितरण आरंभ किया

टोरंट। ओंटेरियो द्वारा रीक्रीएशन के बाद मारीजुआना के वितरण व बिक्री को नियमित कर दिया गया, केंद्र सरकार द्वारा इसके वैधानिक रुप को मान्यता आगामी जुलाई 2018 में की जाएगी, परंतु प्रांत द्वारा इसकी घोषणा पिछले माह कर दी गई हैं, फिलहाल यह नशा अभी केवल 150 स्टोरों में बिकेगा जो ओंटेरियो लीकर कंट्रोल बोर्ड द्वारा चलाई जा रही हो। जो एल्कोहल अलग से इसके आउटलेट से बाहर बेचने वालों या कानूनी डिस्पेन्सजरी ज में इसके बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं और इन्हें बंद के आदेश दे दिए गए हैं। इसे केवल 19 वर्ष या उससे ऊपर के युवाओं को बेचा जाएगा, अन्यथा इसके गलत उपयोग का भी डर हैं, सरकार द्वारा इसके मूल्यों में निश्चितता तय कर दी गई हैं, लेकिन इसके ईंधन के रुप में बिक्री पर अधिक मूल्य लिया जाने लगा। ओंटेरियो में नगरपालिका आने वाले हफ्तों में कैनाबीस स्टोरों के पहले बैच की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन वित्तमंत्री ने इसकी सख्ती से घोषणा कि किसी भी स्कूल के पास इसकी कोई शाखा नहीं खोली जाएगी।
You might also like

Comments are closed.