ईटॉबीकोक एमपीपी द्वारा पेश किया गया नया प्रतिबंद्ध बिल

पैदलयात्रियों द्वारा रोड़ पार करते हुए सैलफोन के प्रयोग पर लग सकती हैं रोक
टोरंटो। टोरंटो एरिया एमपीपी द्वारा एक नया बिल पारित के लिए पेश किया गया जिसमें कहा गया कि सभी पैदलयात्री रोड़ पार करते हुए अपने सैलफोन या अन्य विद्युतीय उपकरणों का प्रयोग नहीं कर सकते, यदि कोई ऐसा करता हैं तो उस पर जुर्माना ठोका जा सकता हैं। इस बिल का शीर्षक फोन डाऊन, हैडस अप एक्ट हैं। जिसे क्वीनÓस पार्क में लिबरल एमपीपी युवान बैकर द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस बिल को पैदलयात्रियों की सुरक्षा के लिए लागू किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाले पैदल यात्रियों की मृत्यु को नियंत्रित किया जा सके, माना जाता हैं कि असावधानी के कारण बहुत सी सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हैं, यह तभी हो पाएगा जब इस प्रकार के कठोर नियम बनाएं जाएं और इसे नियंत्रित किया जा सकता। गौरतलब हैं कि 2010 के आंकड़ो के अनुसार सात प्रतिशत पैदल यात्रियों की गलती के कारण सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें उनकी मृत्यु तक हो गई। लापरवाही बरतने वाले के लिए पहले अपराध पर जुर्माना 50 डॉलर, दूसरे अपराध पर जुर्माना 75 डॉलर और तीसरे अपराध पर इसे बढ़ाकर 125 डॉलर लिया जाएंगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के नियमों से लोगों को अपनी प्रतिक्रिया बदलनी होगी और वह आगे के लिए भी सतर्क होना सीख जाएंगे।
You might also like

Comments are closed.