मिसिसॉगा ने पीयरसन एयरपोर्ट प्रचालकों के साथ डील की इच्छा जताई

मेयर बॉनी क्रोम्बी चाहती हैं कि जल्द ही जीटीए और सिटी के मध्य एक समझौता-पत्र तैयार होकर हस्ताक्षरित किए जाएंगे
मिसिसॉगा। सत्ताधारी सरकार द्वारा कैनेडियन एयरपोर्ट के निजीकरण की ओर बढ़ते हुए एक नया कदम उठाया गया, इसी दौरान मिसिसॉगा काउन्सिल चाहते हैं कि टोरंटो पीयरसन इंटरनेशलन एयरपोर्ट के कार्यों को सिटी द्वारा सुनिश्चित किया गया। वार्ड 3 के काउन्सिलर क्रिश फॉनसेका ने कहा कि हमारी सरकार इस डील पर जल्द ही उचित नीति चाहती हैं, जिससे अधिक से अधिक घरेलू विमानन को लाभ पहुंचे। कैनेडा के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक पीयरसन एयरपोर्ट पर अधिकतर सभी निजी निकाय जीटीएए के अंतर्गत कार्यशील हैं। गौरतलब हैं कि इस डील के पश्चात इस हवाई सेवा द्वारा आर्थिक विकास के रुप में अधिक कर चुकाना और इस बिगड़ी हुई प्रणाली को सुधारने का प्रयास किया जाना सर्वप्रथम कार्य होगा। माना जा रहा हैं कि इस डील द्वारा लगभग 44,000 रोजगार का सृजन होगा, जिसके प्रभाव से कैनेडा की अर्थव्यवस्था में लगभग 6.3 प्रतिशत आर्थिक विकास की दर होगी। पिछले वर्ष इस एयरपोर्ट में 43 प्रतिशत आय हुई जिसके कारण इसका नाम पूरी दुनिया में फैल रहा हैं। इसके साथ और भी कार्य संपन्न होने की संभावना जताई जाने लगी, जिसका प्रत्यक्ष लाभ मिसिसॉगा को मिलेगा।  वार्ड  5 काउन्सलर कारोलयन पैरीस ने कहा कि मुझे विश्वास हैं कि मालटन में सामाजिक विकास के लिए वार्षिक बहुत बड़ा भुगतान किया हैं और उत्तर/पूर्व मिसिसॉगा और दक्षिण/पश्चिम ब्रैम्पटन के विकास में बहुत से कार्य करने होंगे।
You might also like

Comments are closed.