हेलटन कैथोलिक बोर्ड बचाना चाहता हैं फ्रैंच इमरशन प्रोग्राम को

टोरंटो : जीटीए स्कूल बोर्ड द्वारा प्रख्यात फ्रैंच इमरशन प्रोग्राम को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, गौरतलब हैं कि हेलटन कैथोलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड (एचसीडीएसबी) के ट्रस्टियों द्वारा दिए मत के अनुसार फ्रैंच इमरशन प्रोग्राम को स्थाई करते हुए इसे बढ़ाकर कक्षा 12 तक कर देना चाहिए। ज्ञात हो कि इस प्रोग्राम का प्रारंभ 2013 में पायलट परियोजना के रुप में किया गया, जिसे चार विभिन्न चरणों में कक्षा 1 से प्रारंभ किया गया, इसके लिए बनाई गई कमेटी में अभिभावक, अध्यापक, प्रधानाचार्य और ट्रस्टी सभी शामिल थे, इन सभी का मानना हैं कि अब इसे स्थाई किया जाएं जिससे कैथोलिक फ्रैंच अध्यापकों को और अधिक समय मिल सके। कैमपॉस का कहना हैं कि इसे बचाने से हम अपने बच्चों को एक नई भाषा के लिए तैयार कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें भविष्य में कोई और चिंता भी नहीं रहेगी। आज के समय में  कैनेडा के अधिकारिक भाषा के तौर में फ्रैंच का बहुत अधिक व्यापकता हो गई हैं, जिसके कारण भी इसका प्रचलन बहुत अधिक हैं, और समय की मांग देखते हुए इसे स्थाई करना ही एकमात्र उपाय रह गया हैं।
You might also like

Comments are closed.