इस वर्ष सांता क्लॉज परेड़ रविवार को

 रविवार को सांता क्लॉज परेड़ होने से इस दिन मिलने वाले अवकाश से वंचित रहेंगे बच्चे जिससे लोगों में रहेगी थोड़ी कसक
मिसिसॉगा। ईरीन मिल्स लेक्सस और ईरीन मिल्स टोयाटा के स्वामी पी जे कालेटी ने बताया कि सांता क्लॉज परेड़ में बच्चों की उपस्थिति की कमी कोई नहीं चाहता, इस परेड़ की मस्ती बच्चों के कारण ही आती हैं, इस कारण से उनका मानना हैं कि सांता क्लॉज परेड़ से ही अवकाश प्रारंभ हो जाने चाहिए, गौरतलब हैं कि इस वर्ष सांता क्लॉज परेड़ का आयोजन 3 दिसम्बर को किया जा रहा हैं। जिसे कालेटी और अन्य डीलरशीप स्वामियों के साथ साथ ईरीन मिलस ऑटो सेंटर और द मिसिसॉगा न्यूज ने मिलकर इस आयोजन का भार उठाया हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष सभी मीडिया संसाधन इस समाचार से प्रसन्न नहीं, बिना सांता के सांता क्लॉज परेड़ का आनंद नहीं आएगा।  परेड़ का आर्थिक दृष्टि से भी बहुत अधिक महत्व माना जाता हैं, गौरतलब हैं कि स्ट्रीटसवीले वीलेज स्कावयर में हॉलीडे मार्केटप्लेस 25 ओर 26 नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगा। द न्यूज एंड ब्रैम्पटन गारजीयन के प्रसार निदेशक गौतम शर्मा ने कहा कि यह हॉलीडे सिटी का हमारे लिए एक उपहार होगा।  इस परेड़ के आयोजन का श्रेय केवल दो प्रमुख कंपनियों को नहीं बल्कि इसके साथ 30 अन्य ग्रुपस भी इसमें सहयोगी है, जिन्हें भी इसका श्रेय देना होगा। जॉली ओल्ड सेंट निक के साथ परेड़ में 40 से भी अधिक बैंडस शामिल होंगे।
You might also like

Comments are closed.