3.1 बिलीयन डॉलर का निवेश करेगा पील प्रांत

अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट में पील प्रांत द्वारा 10 चीजों में अपनी निवेश योजना सार्वजनिक की गई जिससे करदाताओं पर पड़ेगा भार
मिसिसॉगा। पील काउन्सिल के सदस्यों द्वारा 2.4 बिलीयन डॉलर का बजट पारित किया गया जिसमें यह माना जा रहा हैं कि संपत्ति कर को एक प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता हैं और अगले वर्ष इसकी उपयोग दर को बढ़ाते हुए औसतन 6.5 प्रतिशत किया जा सकता हैं। नगरपालिका के 2018 बजट में प्रचालन व परियोजनाओं को शामिल करते हुए 700 मिलीयन डॉलर का कैपीटल बजट भी रखा गया है। पील के वित्त आयुक्त और मुख्य वित्त अधिकारी स्टीफन वैनओफवेगन ने बताया कि आगामी वर्ष में प्रत्येक 100,000 डॉलर की आय पर 9.75 डॉलर की बढ़ोत्तरी पर विचार हो रहा हैं, जिसे प्रांत में करदाताओं की संपत्ति के आधार पर आंका जाएगा।
पील प्रांत सूत्रों के अनुसार अर्जित धन को पुलिस, चिकित्सा, गारबेज और रीसाईकिलींग कलेक्शन, जल और वेस्टवाटर प्रबंध, परिवहन, लोक स्वास्थ्य, अर्फोडेबल हाऊसींग और सामाजिक सेवाओं आदि में लगाया जाएगा, जिसे औसतन संपत्ति कर बिल को 41 प्रतिशत करके प्राप्त किया जा सकता है, स्थानीय नगरपालिकाओं में ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा शामिल होंगे जहां पहले यह कर बिल 40 प्रतिशत था।
गौरतलब है कि स्थानीय संपत्ति कर बिल से शिक्षा के लिए 19 प्रतिशत निकाला जाता हैं। यूटिलीटी रेट में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी जिसका सबसे अधिक असर छोटे व्यापारियों पर पड़ेगा।
  • 4.3 मिलीयन डॉलर से नॉन-यूनियन स्टाफ की 1.5 प्रतिशत वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगी और जबकि यूनियन के कर्मचारियों के लिए 3.1 मिलीयन डॉलर औसतन 1.2 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।
  • 6.6 मिलीयन डॉलर 37 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों के लिए रखा गया हैं, ज्ञात हो कि 93 प्रतिशत अधिकारियों को 401.5 मिलीयन डॉलर से वेतन व अन्य लाभ दिलवाएं जाते हैं।
  • 1.6 मिलीयन डॉलर 10 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और पांच प्रीजन एस्कॉर्ट अधिकारियों के लिए सुरक्षित किया गया हैं।
  • 2 मिलीयन डॉलर 16 पूर्ण समय कार्यरत और छ: पार्ट-टाईम कार्य करने वाले चिकित्सकों के लिए होगा।
  • बेघर युवाओं के लिए ब्रैम्पटन शेल्टर में 10 अतिरिक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने हेतु 700,000 डॉलर रखे गए हैं।
  • 4.5 मिलीयन डॉलर अर्फोडेबल हाऊसींग में निवेश किया जाएगा।
  • 200,000 डॉलर से इन्टीग्रीटी कमीशनर और लॉबी रजिस्ट्रारकी नियुक्तियां होगी।
  • मिसिसॉगा सिटी सेंटर में जल व्यवस्था के लिए 34.9 मिलीयन डॉलर सुरक्षित रखें गए हैं।
  • मिश्रित गारबेज कार्यों के लिए 5 मिलीयन डॉलर होंगे।
  • सड़क निर्माण और पटरियों आदि की मरम्मत के लिए 73 मिलीयन डॉलर को सुरक्षित रखा जाएगा।
You might also like

Comments are closed.