आयु-आधारित छूट छोड़े, आय-आधारित प्रणाली को अपनाएं : सर्वे

ओंटेरियो सिटी में सर्वे करवाएं जाने के पश्चात यह परिणाम निकला कि लोग आयु-आधारित प्रणाली के स्थान पर आय-आधारित छूट को अधिक पसंद कर रहे हैं। सिटी के वरिष्ठ और युवा यहीं चाहते हैं कि सरकार उन्हें आयु आधार पर सांस्कृतिक सुविधाओं जैसे थियेटरों और म्युजियमों के टिकट में छूट दे और इसके साथ साथ उन्हें परिवहन में भी छूट मिले। ऑनलाईन करवाएं गए इस सर्वे से यह जानकारी प्राप्त हुई। किंगसटन में आय-आधार प्रणाली अपनाई जा रही हैं, इसके अतिरिक्त आयु-आधार पर भी छूट दी जा रही हैं, जोकि करीबन सात वर्षों से प्रभाव में हैं। सिटी प्रबंधक चैरयल हितचेन ने बताया कि गरीबी दूर करने के आयु-आधारित प्रणाली ही उचित रहेगी परंतु कुछ लोगों का मानना हैं कि इसके लिए आय-प्रणाली पर ध्यान दें जिससे समय रहते ही इसका विकास हो सके। कुछ उदाहरण देकर भी समझाया गया कि आय-आधारित छूट से ही लोगों के विकास कार्य को बल मिलेगा, परंतु इसको सुचारु रुप से लागू करना होगा। तभी इसका प्रतिफल सभी को उचित प्रकार से मिल सकेगा। सभी आयु के लोगों का समावेश होने से प्रत्येक योजना और अधिक प्रभावशाली ढंग से लागू हो सकती थी। हितचेन ने आगे कहा कि यदि प्रस्ताव को बदला जाता हैं तो लगभग 6000 ऐसे लोग हैं जिन्हें यह छूट मिलेगी जिसका राजस्व प्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। आय के आधार पर छूट प्रणाली कोई नई नहीं हैं, किंगसटन ने भी इसी प्रणाली को पिछले सात वर्षों से अपना रखा हैं, जिसमें कई वरिष्ठ नागरिकों को सभी नगरपालिका सुविधाओं में छूट दी जाती हैं। हितचेन ने आगे कहा कि इस बात का निर्णय सभी तथ्यों पर गौर करने के पश्चात ही लिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.