कॉलेज हड़ताल हुई समाप्त 

टोरंटो। ओंटेरियो कॉलेज फैक्लटी गत रविवार से अपने कार्य पर लौट आई, पांच-हफ्ते लंबी चली इस हड़ताल के पश्चात अब छात्र भी अपनी कक्षाओं में वापस लौट आएं। इस वर्ष कॉलेज अपने सैमस्टरों में वृद्धि नहीं करेगा जिससे इसका भार बच्चों पर नहीं पड़ेगा, कॉलेज स्टूडेन्ट एलीयन्स के अध्यक्ष जॉएल विलेट ने कहा कि वर्तमान सैमस्टर के कारण ही छात्र बहुत अधिक व्यस्त रहने वाले हैं, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि यदि यह हड़ताल और अधिक लंबी चलती तो इसका सबसे अधिक नुकसान छात्रों को सहना पड़ता, इस कारण से इस हड़ताल का समाप्त होना ही उचित था। सैम्सटरों की पूर्ति नहीं होने के कारण इन छात्रों की चिंता बहुत अधिक बढ़ रही थी, प्रांतीय सरकार द्वारा इस आपात स्थिति से निपटने के लिए कॉलेज प्रशासन से बचत योजना लागू करने के लिए सुझाव दिया, जिससे उन छात्रों की मदद हो सकेगी जो श्रम विवादों के कारण बहुत अधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अग्रिम शिक्षा मंत्री देब मैथ्यूज ने इस राशि का अनुमान 5 मिलीयन डॉलर तक लगाया। वह आगे बोली कि वह भयानक समय समाप्त हो गया। इस हड़ताल से प्रभावित 500,000 छात्रों का भविष्य अधर में लटक रहा था, जो अपनी कक्षाओं से बाहर बिना किसी कारण के भटक रहे थे। गौरतलब हैं कि  15 अक्टूबर से लगभग 12,000 ओंटेरियो कॉलेज प्रोफेसरस, इन्शट्रक्टरस, काउन्सिलरस और लाईब्रेरियनस अपने अपने काम नहीं कर रहे, केवीन मक्कै के अनुसार यह हड़ताल अब तक की सबसे लंबी फैक्लटी हड़ताल थी, जिसे अभी तक सुलझाया नहीं जा सका। ओंटेरियो पब्लिक सर्विस इम्पलॉईज यूनियन के फैक्लटी भी इस हड़ताल में शामिल हो गए थे, उन्होंने यह भी चिंता जताई कि यदि यह हड़ताल एक सप्ताह से अधिक और चली तो आगामी सैम्सटर समय पर पूरा करना असंभव होगा और इसका सबसे अधिक नुकसान छात्रों पर पड़ेगा और इससे ओंटेरियो की शिक्षा प्रणाली को भी बहुत अधिक क्षति पहुंच सकती थी, इसलिए स्थिति भयावह होने से पूर्व ही इसे नियंत्रित करना आवश्यक थी। कॉलेज हैड सोनिया डेल मिसीयर ने कहा कि यह हड़ताल प्रत्येक छात्र के लिए दुष्परिणाम लाने वाली थी, जिसका समाप्त होना ही बेहद आवश्यक था, इसके पारित बिल को विधानसभा में बेवजह देर किया जा रहा था, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अगले चार वर्षों में इन फैक्लटी का वेतन 7.75 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, इसके अलावा सभी उपस्थित शिक्षकों को सुविधा देते हुए यह घोषणा की गई कि इन्हें वे सभी सुविधाएं भी दी जाएंगी जिनके ये अधिकारी हैं। यूनियन ने बताया कि इतने गंभीर मुद्दे पर अभी तक कोई राजी नहीं हुआ, जो सभी प्रकार के फैक्लटी अधिकारों की चर्चा करते हुए उन्हें नियमित करवानें के लिए सदैव ही प्रयासरत रहेंगे।
You might also like

Comments are closed.