बीसीसीआई ने विवाद निपटाने को कहा

जयपुर। बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के विरोधी गुट से कहा कि अगर वह चाहता है कि राज्य संस्था पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाये तो वह झगड़ा खत्म करके शीर्ष संस्था के खिलाफ दायर मामला वापस ले ले। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने यहां आरसीए के अधिकारियों से मुलाकात की। इस साल मई में हुए चुनावों में आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने चुनाव नहीं लड़ा था और आरसीए में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। खन्ना ने कहा, ‘‘ललित मोदी ने भले ही इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन आरसीए द्वारा बीसीसीआई के खिलाफ दायर कुछ मामले अब भी वापस नहीं लिये गये हैं। बीसीसीआई भी आरसीए पर से प्रतिबंध हटाकर उसको मुख्य धारा में वापस लाने का इच्छुक है लेकिन विरोधी गुट को झगड़ा खत्म करना होगा और बीसीसीआई के खिलाफ दायर मामलों को वापस लेना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ 11 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा की जायेगी उसमें आरसीए का मामला भी है और उम्मीद करते हैं कि आरसीए मुस्कुराने का मौका देगा।

You might also like

Comments are closed.