सांख्यिकी कैनेडा ने विमोचित किया पिछले वर्ष की जनगणना

विनिमय, शिक्षा और रोजगार सभी पहलुओं पर जनगणना का प्रभाव जारी किया गया 
औटवा। ब्रिटीश कोलम्बिया की यूनिवर्सिटी के परिवहन संबंधी प्रौफेसर लैरी फ्रैंक ने कैनेडा के अटके हुए जनगणना जानकारी को पूर्ण करते हुए सभी जानकारी को विमोचित किया, उनके अनुसार अभी देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह समझा जा सकता हैं कि अच्छा समय आने में अभी देरी हैं, कैनेडियनस के लिए अभी और अधिक मेहनत का समय चल रहा हैं, गौरतलब हैं कि इससे पूर्व जनगणना का विमोचन 2016 में किया गया था, जिसके अधूरे भाग को अब पूर्ण कर दिया गया। अंतिम बैच में बताया गया कि महिलाओं की शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी हुई, इसके साथ साथ प्रवासियों की संख्या में भी वृद्धि आंकी गई जिसमें युवाओं की संख्या अधिक हैं, सैन्सस में यह भी बताया गया कि जनसंख्या संबंधी आंकड़ों में भी बड़ा फेर-बदल देखा गया हैं, जहां एक और वृद्धों की संख्या में इजाफा हुआ हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी देखा गया कि 55 वर्ष के कर्मचारियों में 2011 से 2016 के मध्य 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि 25 से 64 वर्ष के लोगों की संख्या में इतनी अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हुई। इसके अलावा यह भी विडंबना देखी गई कि 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अभी भी पार्ट टाइम काम करना पड़ रहा हैं, जो आयु उनके सेवानिवृत्ति की मानी जाती हैं। सासकेतचवान विश्वविद्यालय की प्रौफेसर लॉरा ब्रेट ने कहा कि शिक्षा के महत्व को लोगों ने समझा और अपने कैरियर के प्रति सभी सजग हो गए हैं, अब लोगों को अपनी शादी से पूर्व अपने कैरियर को सुनिश्चित करने का विचार बन गया हैं और अपने रोजगार की सुनिश्चितता के पश्चात ही वह अपना घर-परिवार आगे बढ़ा रहे हैं। जिसके कारण व्यस्कता प्राप्त करने से पूर्व लोगों में अपना सुनिश्चित रोजगार पाने की एक लगन देश के भविष्य के लिए उत्तम सोच हैं, जिसे और अधिक प्रोत्साहन की आवश्यकता हैं। इस विकास की दौड़ में युवाओं के शामिल होने से इसकी उत्कृष्टता और अधिक बढ़ गई हैं जिसमें युवा शादी से पूर्व अपना कैरियर सुनिश्चित कर रहे हैं और जो शादी करते हैं वे अपना परिवार कैरियर स्थापित होने पर ही आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन लोगों की दुविधा का सबसे बड़ा कारण हाऊसींग सुविधाओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके कारण उनकी कमाई का स्त्रोत निम्न होता जा रहा हैं, घरों के दाम प्रतिदिन बढ़ने के कारण अपना घर खरीदने की मंशसा लोगों के मन में ही दब रही हैं, जिस पर कोई ठोस योजना बनानी होगी। परिवहन सुविधाओं में कम दाम होने से लोगों को राहत हैं और इसकी व्यवस्था से वह प्रसन्न भी हैं।
You might also like

Comments are closed.