एनब्रिज और मिचीगन में हुई अहम डील 

ग्रेट लेकस में अन्डरवाटर डाली जाएंगी 5 पाईपलाईनस
कैलगरी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनब्रिज ने स्टेट ऑफ मिचीगन के साथ लाईन 5 पाईपलाईन को चैनल के नीचे स्थापित करने की डील को मंजूरी दे दी हैं, यह पाईपलाईन लेकस हुरॉन और मिचीगन के मध्य डाली जाएंगी। गौरतलब हैं कि दो पाईपलाईन 1953 में डाली गई थी जिसके बाद इसे बढ़ाने की कोई भी योजना पारित नहीं की गई, अब इसे बढ़ाते हुए ईंधन वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया। कैलगरी स्थित ऊर्जा कंपनी (टीएसके : ईएनबी) ने बताया कि डील का मूल्यांकन जून 2018 में किया जाएगा, इसका परिवर्तन 7 किलोमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा, इसके साथ साथ सुरक्षा के नाते भी लीकेज के जोखिम से इसे बचाया जाएगा। स्ट्रेटस ऑफ मैकीनेक के अंतर्गत नए पाईपलाईन को स्थापित करके परिवर्तन पूरा किया जाएगा। ग्रेट लेकस के अंदर से यह पाईप लाईन गुजारी जाएगी जिसके लिए नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, नई ड्रिलींग तकनीक के साथ इसे ग्रेट लेकस में स्थापित किया जाएगा, कुछ समय इसे सुरक्षा कोटिंग करवाने में लग जाएगा उसके पश्चात यह पूर्णत: कार्य के लिए तैयार रहेगी। कंपनी ने आगे कहा कि पाईप लाईन अच्छी प्रकार से व्यवस्थित कर दी गई हैं और अब यह जल्द ही कार्यन्वित कर दी जाएगी, पूर्व कार्य क्षमता से अब यह 25 प्रतिशत की कमी से प्रचालित की जाएगी जिसे सुरक्षा की दृष्टि से यह सावधानी बरती जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.