पीसी प्लेटफॉर्म प्रांत को लाएगा घाटे से बाहर : पैट्रीक ब्राउन

टोरंटो। अपने चुनावी प्रचार अभियान के प्रारंभ के पश्चात प्रोगरेसिव कंजरवेटिव ने बिलीयनस डॉलरस के निवेश योजनाओं से सबको रुबरु करवाया। ओंटेरियो प्रोगरेसिव कंजरवेटिव नेता पैट्रीक ब्राउन ने अपनी योजनाओं को सार्वजनिक करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अर्फोडेबल साधन जुटाना हैं जबकि लिबरल सरकार का उद्देश्य केवल अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण करना हैं। ब्राउन ने आगे कहा कि यदि टोरी सरकार को देखें तो चुनाव के पहले ही वर्ष यह सरकार गिर जाती, क्योंकि इतनी वित्तीय स्थितियां पूर्ण रुप से असफल रही और प्रांत भारी घाटे की ओर चला गया। उन्होंने बताया कि यदि 2018 में पीसी चुनाव जीतती हैं तो आगामी वित्तीय वर्ष 2018-2019 में यह घाटा कम होकर 2.8 बिलीयन तक किया जाएगा। जिसे आगामी वर्षों में और अधिक सुधारों के साथ 2021-2022 तक 767 बिलीयन तक करने की योजना हैं। यह बातें पीसी पार्टी ने केवल हवा में नहीं सोची बल्कि इसके लिए पूर्ण रुप से ठोस योजनाएं बनाई गई हैं जिसके साकार होते ही प्रांत का घाटा काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। ब्राउन ने यह भी माना कि यह घाटा बहुत समय तक नहीं रहेगा, इसके लिए हम ऋण योजनाओं का उपयोग उत्कृष्ट प्रकार से करेंगे और पूर्ण लाभ लेंगे, जिससे प्रांत के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिले, लागतों को और अधिक सुगम बनाया जाएगा और कीमतों को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया जाएगा। योजना के अनुसार ओंटेरियो बाल कल्याण रीफंड योजना प्रारंभ करना हैं, जिसके अंतर्गत एक योजना बनाई जाएगी जिसमें प्रतिवर्ष 35,000 डॉलर कमाने वाली एक मां को उसकी योग्यता के अनुसार बाल कल्याण लागतों के लिए 6,750 डॉलर तक लौटाएं जाएंगे। इस प्राकर की बाल कल्याण योजना देश में पहली बार अपनाई जाएंगी, जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले और वे गरीबी उन्मूलन में सहयोगी बन सके। उन्होंने लिबरलस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बाल कल्याण नीतियों की महत्ता को कम आंक रही हैं, जिसके लिए उन्होंने इस पर अधिक कार्य नहीं किया और न ही भविष्य में इस प्रकार की कोई सुगम योजना लाने को प्रयासरत हैं। वहीं दूसरी ओर वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा की महिला प्रवक्ता जेसीका मार्टिन ने कहा कि प्रांत के आम बजट को संतुलित करने का वादा उनकी सरकार ने भी किया हैं और आगामी दो वर्षों में वह इसे करके ही दिखा देगी। टोरी सरकार द्वारा भी स्वास्थ्य कल्याण और शिक्षा पर बिलीयनस धनराशि खर्च किए जा चुके हैं जिसकी व्याख्या सार्वजनिक रुप से कई बार कर दी भी गई हैं। पैट्रिक ब्राउन द्वारा कहे यह वचन केवल चुनावी प्रचार मात्र हैं, चुनावों के पश्चात अर्थव्यवस्था के लिए वह कुछ नहीं करेंगे। पैट्रिक ब्राउन को अपने सभी प्रशनों का जवाब आगामी दो वर्षों के पश्चात मिल जाएगा, यह लिबरलस का उनसे वादा हैं।
You might also like

Comments are closed.