कैनेडियन वायरलेस सेवा के मूल्य अभी भी कई मानकों में उच्च : आई एस ई डी  

सरकार की निंदा करते हुए कहा कि लोगों के साथ की ‘घुमावदार’ बातें
टोरंटो। शोध, विज्ञान व आर्थिक विकास संस्था द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया कि सरकारी वादों के पश्चात अभी भी कैनेडा की सैलफोन सेवाओं द्वारा लिए जा रहे मूल्य बहुत अधिक हैं, अन्य देशों की तुलना में कैनेडा की सैलफोन प्लान के मूल्यों को बहुत अधिक गिरावट नहीं हुई, जिसके कारण आम लोगों को इस सुविधा का अधिक लाभ नहीं हो रहा हैं, जबकि दुनिया के अन्य देश इस सेवा का भरपूर लाभ अपने देशवासियों को दे रहे हैं, कई प्लानस में वॉईस सर्विसस उपलब्ध हैं परंतु वहां डाटा शामिल नहीं किया गया, जिसके कारण लोगों को भरपूर आनंद नहीं मिल पा रहा, गौरतलब है कि वर्ष 2013 से संयुक्त राष्ट्र में मूल्य दरें कैनेडा से सस्ती हैं। माईकल जीएस्ट ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण यह कहना पड़ रहा हैं कि सरकार ने अपनी लच्छेदार बाते करके इस बारे में कोई भी योजना नहीं तैयार की, जिसके कारण कैनेडियन वायरलेस सेवा का पूर्ण लाभ आम कैनेडियन नागरिक भी उठा सके, भविष्य में यही स्थिति रही तो इसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.