लगभग 25,000 से अधिक छात्रों ने अपना पैसा पुन: प्राप्त किया

टोरंटो। पांच सप्ताह की हड़ताल के पश्चात लगभग 25,700 विद्यार्थियों को उनकी जमा करवाई गई फीस लौटा दी गई, गौरतलब हैं कि पिछले दिनों सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि हड़ताल के कारण इन दिनों की फीस को छात्र वापस प्राप्त कर सकते हैं, उसी श्रृंखला में इन छात्रों को फीस रिफंड कर दी गई, ओंटेरियो मंत्रालय के अग्रिम शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्ण कैनेडा में लगभग 10.3 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं जो बहुत ही मुश्किल से अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण कर पा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या इस वर्ष 2,50,000 से ऊपर हैं जिन्हें सरकारी सुविधा दी गई हैं। महिला प्रवक्ता ने बताया कि उन पांच हफ्तों की हड़ताल का सबसे अधिक नुकसान उन छात्रों को हुआ जो केवल स्कूलों में ही अपनी पड़ाई पूरी कर पाते हैं और कहीं उन्हें शिक्षा प्राप्ति का दूसरा कोई साधन नहीं मिलता। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह बात स्पष्ट कर दी गई हैं कि फुल-टाईम ओंटेरियो कॉलेज छात्र यदि हड़ताल के कारण अपना सत्र बीच में ही छोड़ते हैं तो उन्हें पूरी ट्यूशन फीस लौटा दी जाएगी, गौरतलब हैं कि पिछले पांच हफ्तों से चलने वाली इस हड़ताल की समस्या के लिए सभी प्रमुख दल मिल रहे हैं और इसके लिए विशेष विधानसभा सत्र भी बुलवाया गया हैं। इस कारण से सरकार उन छात्रों की आर्थिक मदद करना चाहती हैं जिन्होंने बहुत मुश्किलें या शारीरिक परिश्रम करके अपने कॉलेज की फीस जुटा रहे हैं। उनके प्रोत्साहन हेतु इस कदम को उठाया गया, जिससे उनकी शिक्षा प्राप्ति में कोई भी समस्या नहीं उत्पन हो। इस हड़ताल में वह अपनी फीस बचाकर अपनी आर्थिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर सकते हैं और भविष्य में भी यह सोच ले कि आगे क्या करना हैं।यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए उत्तम होगा जो पूर्ण समय के डाटा संचय के पश्चात इन खर्चों के लिए 500 डॉलर चुकाने थे, परंतु अब सरकारी घोषणा के पश्चात, विद्यर्थियों को अवसर का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार की योजना आरंभ में ही रखी गई, जिसका लाभ प्रांत के सभी विद्यार्थियों को नहीं मिला।
You might also like

Comments are closed.