अमेरिकी सेना कमांडर ने कहा नाटो, यूरोप को लेकर अमेरिका प्रतिबद्ध

अमेरिकी सेना के यूरोप के निवर्तमान कमांडर ने कहा कि रूस की अतिक्रमणकारी नीतियों को देखते हुए यूरोप की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता बनी हुई है। लेफ्टिनेंट जनरल बेन होजेस ने वीजबडेन में कहा कि अमेरिका चाहता है कि रूस ‘‘एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक समुदाय में शामिल हो।’’ लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि रूस ‘‘अपने समझौतों एवं अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करे और यूरोपीय देशों की संप्रभुता का सम्मान करे।’’ होजेस ने कहा कि नाटो को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता ‘‘हमेशा की तरह अटूट एवं दृढ़ है’’ और ‘‘यूरोप की स्थिरता एवं सुरक्षा अमेरिका की स्थिरता, सुरक्षा एवं आर्थिक समृद्धि को सीधे सीधे प्रभावित करती है।’

You might also like

Comments are closed.