कोई खिलाड़ी नहीं ले सकता ‘द वॉल’ की जगह

भारतीय क्रिकेट में ‘द वॉल’, ‘मिस्टर डिपेंडेबल’ जैसे कई नामों से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। बता दें कि राहुल का 11 जनवरी, 1973 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। हालांकि बाद में उनका परिवार बेंगलुरू शिफ्ट हो गया था। 45 साल के द्रविड़ अपनी बैटिंग स्टाइल की वजह से आज भी क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनते है। वहीं क्रिकेट की दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में द्रविड़ चौथे स्थान पर विराजमान है। उनसे ज्यादा रन महज सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस ने ही बनाए है। संन्यास लेने के बाद उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी सक्रियता को बनाए रखा। फिलहाल वह अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां पर वर्ल्डकप खेला जाना है। आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि द्रविड़ का जैमी था। दरअसल, उनके पित एक जैम बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और द्रविड़ जैम के बेहद शौकीन थे, इसी वजह से उनका नाम जैमी पड़ गया। साल 1996 में क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले राहुल यूं तो अपनी बैंटिंग स्टाइल के लिए खासा मशहूर है, लेकिन उन्होंने काफी वक्त तक टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई है। द्रविड़ ने क्रिकेट से पहले हॉकी का बल्ला पकड़ा था, लेकिन क्रिकेट ने ही उन्हें अंतत: सुकून दिया। बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ के सिवा किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा गेंदे नहीं खेली। उन्होंने क्रीज पर 31,258 गेंदों का सामना किया और अपने करियर में 44,152 मिनट्स क्रीज पर बिताए। लक्ष्मण और सचिन के साथ उनकी कई यादगार पारियां है। वहीं टेस्‍ट मैच की लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले द्रविड़ इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। साल 2012 में क्रिकेट में दिए गए उनके योगदान को देखते हुए उन्‍हें प्रतिष्ठित ब्रैडमैन ओरेशन में बुलाया गया। यह सम्‍मान पाने वाले द्रविड़ इकलौते गैर-ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

You might also like

Comments are closed.