आंचल को हिमाचल सरकार देगी 5 लाख का पुरस्कार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्कीइंग खिलाड़ी आंचल ठाकुर को विश्व स्कीइंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर पांच लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। मनाली के बर्ना गांव की रहने वाले आंचल तुर्की में अल्पाइन आइडेर 3200 कप में कांस्य पदक जीता जो कि भारत का स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की खेलों के आधारभूत ढांचे के व्यवस्थित विकास की योजना है। कांस्य पदक जीतने के बाद वह इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी है।

You might also like

Comments are closed.