न्यूनतम वेतन बढ़ोत्तरी पर मदद की गुहार लगाई

ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपने 60,000 सदस्यों की ओर से वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा को अपील की है कि आगामी आम बजट में व्यवसाईयों की परेशानी को समझते हुए इस वृद्धि के नियंत्रण हेतु कोई योजना अवश्य लाई जाएं
ओंटेरियो : ओंटेरियो की सबसे बड़े बिजनेस लॉबी ग्रुप ने क्वींस पार्क के माध्यम से आगामी दिनों में उद्योग जगत को बचाने की गुहार लगाते हुए सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा हैं, ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपने 60,000 सदस्यों की ओर से वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा को अपील की है कि आगामी आम बजट में व्यवसाईयों की परेशानी को समझते हुए इस वृद्धि के नियंत्रण हेतु कोई योजना अवश्य लाई जाएं, गौरतलब है कि 1 जनवरी से सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाते हुए उसे 11.60 डॉलर प्रति घंटा से बढ़ाकर 14 डॉलर प्रति घंटा कर दिया हैं, जिसके कारण लगभग सभी व्यवसायों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा और इसके कारण व्यापारियों को लाभ अर्जित करने के लिए अन्य साधनों का सहारा सोचना पड़ रहा हैं, अन्यथा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं और इससे देश की आर्थिक स्थिति में डगमगा सकती है। जानकारों का मानना हैं कि सरकार की इस बढ़ोत्तरी का लाभ केवल कर्मचारी वर्ग को हैं इसके लिए उन्हें आगामी बजट में इस प्रकार के प्रावधान लाने होंगे जिससे व्यापारी वर्ग को भी इसका लाभ मिल सके, यह बढ़ोत्तरी बहुत अधिक हैं और बहुत शीघ्र है जल्द ही यह बढ़ोत्तरी बढ़कर 15 डॉलर प्रति घंटा हो जाएगी उस समय स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी, इस पर नियंत्रण के लिए अभी से ही कोई योजना बनानी होगी तभी कोई स्थाई योजना बनाई जा सकेगी। इसके अलावा और भी कई सुधारों के साथ श्रमिकों को लाभ दिया गया हैं। लघु व्यवसाईयों को विशेष तौर पर इस बढ़ोत्तरी से अवगत करवाते हुए कहा गया कि वे इसे पारदर्शिता से पालन करें अन्यथा उन पर कठोर कार्यवाही हो सकती हैं।  चैम्बर ने सोसा को अपनी अपील में कहा कि उन्हें छोटे व्यवसाईयों का ध्यान रखते हुए कर दरों को घटाते हुए 4.5 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत करनी चाहिए, जिससे वह कुछ हद तक इस स्थिति से निपट सके और अपने व्यापार को भी संभाल सके, प्रांत में अन्य अवसरों को और अधिक पारदर्शी बनाना होगा तभी वह और अधिक आगे बढ़ सकेंगे और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी।
You might also like

Comments are closed.