क्यूबेक मस्जिद हमले की पहली वर्षगांठ पर काउन्सिलरों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की

नीथन शान ने हमला दिवस 29 जनवरी को श्रद्धांजलि दिवस के रुप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री से की प्रार्थना
टोरंटो : टोरंटो सिटी काउन्सिलर द्वारा आतंक के विरोध में अपनी आवाज ऊंची करते हुए प्रांत व केंद्र की सरकारों, नगरपालिकाओं को इसके लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। काउन्सिल ने मांग की हैं कि वह इस्लामोभोबिया को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कुछ कड़े प्रबंध किए जाएं जिससे देश में अमन-चैन बना रहे। स्कारबरो-रोग रीवर काउन्सिल नीथन शान ने इस मामले पर गौर करवाते हुए कहा कि सरकार को इस हमले में मारे गए लोगों की याद में इसे श्रद्धांजलि दिवस घोषित करना चाहिए। गौरतलब हैं कि इस दिन क्यूबेक में सेन्ट्रल कल्चरल इस्लामिक संस्था पर आतंकी हमला किया गया था जिसे याद करते हुए काउन्सिल ने यह मांग उठाई, इस हमले में नमाज अता करते मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला किया गया जिसमें छ: लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 19 अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। शान ने आगे कहा कि उस दिन को याद करके वह बुरी तरह से डर जाते हैं, और ऐसा मंजर फिर दोबारा न बन पाएं इसके लिए कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। उन्होंने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह एक योजनाबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए जिससे इसमें कोई भी त्रुटि होने की संभावना न रह जाएं, इस प्रकार की कार्यवाही से सरकारों पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा और अन्य विदेशी लोगों का भी कैनेडा के प्रति सम्मान में इजाफा होगा ।
You might also like

Comments are closed.