आगा खान छुट्टियों को लेकर नीतिशास्त्र आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री को घेरना एक ढ़कोसला

हैलीफैक्स। जानकारों के अनुसार इस प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा की गई एक गलती को इतना उछालना गलत होगा, सूत्रों के अनुसार नीतिशास्त्र आयुक्त द्वारा इस मामले में प्रधानमंत्री के लिए सम्मन जारी करना व्यर्थ हैं, इसके लिए जब उन्होंने प्राप्त आंकड़े देकर प्रधानमंत्री ने अपनी भूल स्वीकारी तो इस बात पर उनके लिए सम्मन तैयार करना कहां की इंसाफदारी हैं। जब प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने इसके लिए सार्वजनिक रुप से सभी को कहा कि उन्हें इस प्रकार के कार्य में नहीं फंसाना चाहिए। लिबरल कमेटी का कहना हैं कि इस प्रकार नए साल में आप नीतिवान और संकटग्रस्त प्रधानमंत्री को और अधिक फंसाना उचित नहीं हम राजनीति में इतने अंधे हो गए कि हमें वह कोई पीड़ित नहीं बल्कि दूसरी पार्टी का प्रमुख दिखाई देता हैं और हम उसकी कोई भी मदद नहीं करना चाएहते। परंतु हमें यह प्रयास भूलना होगा और सभी को मिलकर उन्हें भी इस संकट से उबारना होगा। मारी डॉसन ने अपनी बैठक के दौरान सभी पहलुओं पर गौर करना प्रारंभ कर दिया हैं, पूर्व नीति आयुक्त ने प्रधानमंत्री से इस ट्रीप से संबंधित सभी खर्चों का पूर्ण ब्यौरा मांगा हैं, जबकि ज्ञात हो कि क्रिसमस से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा माफी मांगते हुए अपनी इस गलती के लिए पश्चाताप भी कर लिया गया हैं और इसके लिए पूर्ण जानकारियां सार्वजनिक कर दी गई हैं, जिसके लिए उनसे बार-बार पूछताछ करना उनके सम्मानीय पद का अपमान करना होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस ट्रीप के दौरान प्रधानमंत्री को आकर्षित करने के लिए 2,00,000 डॉलर का उपहार भी तैयार किया गया था जिसका अभी तक कोई उल्लेख नहीं किया गया हैं। ट्रुडो ने अपनी भूल स्वीकारते हुए यह कहा था कि उन्हें एक कैबीनेट पद पर रहते हुए इस प्रकार के भोग-विलास का उपयोग नहीं करना चाहिए था, जिसके लिए वह सदा ही क्षमाप्रार्थी रहेंगे। वहीं दूसरी ओर लिबरल सरकार पर यह आरोप भी लगाया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री की इस ट्रीप के पश्चात ही आगा खान जोकि एक बिलीयनर और धार्मिक नेता हैं के साथ कोई बहुत बड़ी व्यवसायिक डील की हैं, जिसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.