बॉमबारडीयर स्ट्रीटकार की आपूर्ति में देरी को लेकर तैयार किया ”प्लान बी”

कार्यकारी सीईओ रिक लेयरी ने पूर्व टीटीसी बॉस के बॉमबारडीयर 2019 की डैडलाईन को अवास्तविक बताया
टोरंटो। टीटीसी के नए कार्यकारी प्रमुख ने संस्था के भूतपूर्व बॉस के कथनों पर संदेह जताते हुए बॉमबारडीयर की आपूर्ति को समय पर पूरा होने में संदेह व्यक्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार बॉमबारडीयर को अगले वर्ष के अंत तक सिटी की नई स्ट्रीटकार फ्लीट की आपूर्ति करनी होगी। परंतु पिछले दिनों लिए एक साक्षात्कार में कार्यकारी सीईओ रिक लेयरी ने कहा कि इस आपूर्ति की पूर्ति हेतु उन्होनें ‘प्लान बी’ योजना तैयार की हैं जिसके अंतर्गत जल्द ही इस योजना को लागू करके आपूर्ति पूरी की जा सकती हैं और समय पर कारों की आपूर्ति से यातायात समस्याओं को हल किया जा सकता है। वास्तविक नियम के अनुसार बॉमबारडीयर को 1 बिलीयन डॉलर की खरीद पर लगभग 204 नए वाहनों की आपूर्ति वर्ष 2019 के अंत तक करनी होगी, लेकिन कंपनी की आगामी योजनाओं को देखते हुए ऐसा करना असंभव लग रहा हैं,  पिछले आंकड़े देखे तो कंपनी को 2017 के अंत तक 148 कारों की आपूर्ति करनी थी, परंतु इसके स्थान पर अब तक केवल 59 कारों की ही आपूर्ति हो सकी हैं वह भी बहुत अधिक प्रयत्नशीलता के पश्चात, जिसे देखते हुए यह स्पष्ट हो गया हैं कि केवल दो वर्ष के समय में लगभग 150 कारों की आपूर्ति एक असंभव कार्य हैं, जिस कंपनी ने इतने दिनों में केवल 59 कारों का पूर्णत: निर्माण किया हैं वह इतनी शीघ्रता से बाकी कारों का निर्माण व आपूर्ति कैसे करेगा? गत वर्ष टीटीसी द्वारा संस्था के कार्यों को सुचारु रुप से चलाने के लिए लेयरी की नियुक्ति की जो कि 54 वर्ष के हैं। बोर्ड का यही मानना था कि नई नीतियों के साथ देश की सर्वाधिक लोकप्रिय परिवहन प्रणाली को और अधिक विकसित किया जा सकेगा। इस परिहवन संस्था के लिए आगामी समय में नई योजनाओं का लक्ष्य रखा गया जिसके फलस्वरुप इसे और अधिक विकसित किया जा सकेगा। लेयरी ने बताया कि वह अपनी पुराने कार्य को मिस कर रहे हैं और इसके साथ साथ वह अपने परिवार को भी बहुत याद कर रहे हैं, इस सभा में एमबीटीए के महा प्रबंधक नहीं आएं और जिसके लिए उन्होंने कुछ बोर्ड सदस्यों पर आरोप प्रत्यारोप किया जिसके बारे में लेयरी को कुछ नहीं पता था।
You might also like

Comments are closed.