लॉब्ला ने गिफ्ट कार्ड पर लगाया प्रतिबंध

वैनकुअर। लॉब्ला कंपनीज लि. ने कहा कि जिन्हें 25 डॉलर के गिफ्ट कार्ड मिले हैं वह केवल इस बार तक ही मान्य होंगे, ब्रैड मूल्यों की सुनिश्चितता के पश्चात भविष्य में इस प्रकार की योजनाएं नहीं लागू हो सकेगी। कंपनी ने इन कार्डों पर और भी कई प्रतिबंधों को जारी किया हैं, कंपनी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की छूट के लिए कोई भी प्राप्तकर्त्ता कोई दावा / मुकदमा भी नहीं कर सकता, परंतु यदि उसका कोई शेष भाग कंपनी से लेना शेष हैं तो उसके लिए उसकी राशि में से 25 डॉलर घटा दिया जाएगा। इस योजना के पारित होने पर कई सहयोगी कंपनियों ने इस पर विवाद खड़ा किया हैं, उनका मानना हैं कि पिछले 14 वर्षों से ब्रैड मूल्यों पर इस कंपनी के साथ सहयोगी होने के पश्चात वह इस प्रकार का निर्णय कैसे ले सकती हैं। लॉब्ला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सीमित कार्डों का ही वितरण हुआ था, कंपनी ने इससे पूर्व तीन से छ: मिलीयन उपभोक्ताओं ने इस पर हस्ताक्षर किए और कार्ड को प्राप्त किया था, जिसके लिए लॉब्ला ने 75 मिलीयन डॉलर से 150 मिलीयन डॉलर तक की लागत प्राप्त की थी। कंपनी ने यह भी बताया कि अब इस 25 डॉलर छूट के कार्ड का इस्तेमाल उपभोक्ता एल्कोहल या तंबाकू की खरीद पर भी नहीं कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.