मॉस पार्क शस्त्रागार पर 26 बेघर लोगों को मिला आश्रय

गत रविवार को मॉस पार्क शस्त्रागार में 26 लोगों को प्रवेश दिलवाया गया, सूत्रों के अनुसार इस सभागार में लगभग 100 बेघर लोग आराम से आवास कर सकते हैं। जबकि बेटर लीविंग सेन्टर में ऐसे लोगों की संख्या 200 से भी अधिक हैं जो यहां आनंद से रह सकते हैं, जोकि अब तक 160 का आंकड़ा पार सकती हैं। 
टोरंटो। भारी मांग के बाद आखिरकार मॉस पार्क शस्त्रागार को बेघर लोगों को सर्दी से बचाने के लिए खोल दिया गया हैं, फिलहाल इसमें 26 लोगों को रखकर राहत दी गई हैं, इसके अलावा इसके अतिरिक्त स्थान को जल्द ही खोल दिया जाएगा। सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि मॉस पार्क में 100 लोगों के रहने की क्षमता हैं, जिसे देखते हुए जल्द ही इसे अपडेट्ड किया जाएगा। अभी भी सिटी में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सर्दी से बचने के लिए उचित स्थान की आवश्यकता हैं। पहले इसे लोगों के लिए गत सोमवार को खोला जाना था, परंतु सर्दी के प्रकोप को देखते हुए इसे दो दिन पूर्व ही खोल दिया गया। जिससे लोगों को राहत मिल सके। टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने बताया कि शस्त्रागार का प्रयोग तब किया गया जब बेटर लीविंग सेंटर में रहने वालों की संख्या अधिक होने लगी और वहां और अधिक लोगों की रहने के लिए परेशानी सामने आई। मॉस पार्क को आगामी दो सप्ताह के लिए और खोला जाएगा जिसे 24/7 तक बेघर और जरुरतमंद लोगों के लिए खुला रखा जाएगा। मेयर ने इस बात की परवाह न करते हुए सिटी स्टाफ को राष्ट्रीय रक्षा अधिकारियों से सलाह लेने के लिए एक बैठक का आयोजन किया, जिसके पश्चात ही इस प्रकार के आपतिक शेल्टर होम को खोला जाएगा जिसमें 100 बेघर टोरंटोरियनस को रखा जा सके। टोरी ने आशा जताई कि वह हमारी मजबूरी समझेंगे और अवश्य ही इस कार्य के सहयोग हेतु हमारे साथ आगे आएंगे। टोरी ने पत्रकारों को बताया कि मॉश पार्क और फॉर्ट यॉर्क को सर्दी के मौसम में शेल्टरस विमोचित करेंगे। इस मौसम में सबसे अधिक लोगों को शैल्टर की आवश्यकता होती हैं। मेयर ने सन 2004 का भी उदाहरण देते हुए कहा कि जब इसी प्रकार अत्यधिक ठंड होने पर शस्त्रागार खोला गया था। गौरतलब हैं कि गत 6 दिसम्बर को हुई एक बैठक के दौरान टोरी और 24 सिटी काउन्सिलरस ने इस स्थान को खोलने के लिए समर्थन दिया था, जिनका यहीं मानना था कि लोगों की समस्या को पहले देखना होगा न कि राजनीति करनी चाहिए।फिलहाल सिटी के मैट्रो हॉल वार्मिंग सेंटर में 35 लोग, रीजेंट पार्क कम्युनिटी सेंटर में 67 लोग और रीजेंट पार्क में 180 लोगों को स्थान दिया गया हैं। सिटी के अनुसार इस समय छ: स्थान अपनी क्षमता के अनुसार पूरी तरह से फुल हो गए हैं। अगर आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप इसी प्रकार रहा तो परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.