लैक-मैजेसटीक घटना की सुनवाई दोबारा आरंभ हुई

क्यूबेक। लैक-मैजेसटीक रेल दुर्घटना के कारण बने तीन आरोपियों की सुनवाई दोबारा आरंभ कर दी गई हैं, गौरतलब हैं कि इन तीनों आरोपियों पर लापरवाही के कारण हुई भयंकर रेल दुर्घटना का केस चल रहा हैं जिसमें लगभग 47 लोगों की मृत्यु को सुनिश्चित किया गया। इस केस के आरोपी टॉम हार्डिंग, रिचर्ड लैबरी और जीन डीमायट्री पर यह केस चलाया जा रहा हैं, जिनके कारण निर्दोष 47 लोगों की मृत्यु हो गई थी। 6 जुलाई, 2013 को हुई इस दुर्घटना में इतने अधिक लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें रेल लैक-मैजेसटीक के निकट गलत ढंग से रेल चलाने पर वह पटरी से उतर गई, और 47 लोगों की मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार क्राउन ने शेयरब्रूक क्यूबेक के कोर्टरुम में अपने बचाव के लिए एक लॉयर को भी नियुक्त किया जो लैबरी और डीमेटरी को नियुक्त किया, क्यूबेक सुपरीयर कोर्ट के न्यायाधीश गीयाटन दुमास ने जुरी के निर्देश देकर इस सुनवाई को बंद करवा दिया। लेकिन पुन: कुछ दिन पश्चात ही इस सुनवाई को दोबारा प्रारंभ किया, जानकारों ने बताया कि उस समय हार्डिंग ट्रेन के कंडक्टर थे, लैबरी यातायात नियंत्रक और डीमायट्री ट्रेन प्रचालन के प्रबंधक थे।
You might also like

Comments are closed.