दूरदृष्टा मिसिसॉगा काउन्सिलर 68 वर्षीय जिम टोवी नहीं रहे

मिसिसॉगा। मेयर बोनी क्रोम्बी ने अपने शोक संदेश में कहा कि मिसिसॉगा के चैम्पियन काउन्सिलर नहीं रहे, उनकी मृत्यु से पूरा मिसिसॉगा शोक संतृप्त हो गया, गत 15 जनवरी को 68 वर्षीय जिम टोवी ने यह संसार छोड़ दिया। उनका पार्थिव शरीर सिटी ऑफ मिसिसॉगा के सिविक सेंटर में रखा गया। पुलिस कॉन्सटेबल लौरी मुरफी ने बताया कि सोमवार रात को इनकी मृत्यु अस्पताल ले जाते समय बीच मार्ग में ही हो गई। जिसकी पुष्टि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा भी की गई। इस समाचार से पूरे राजनैतिक परिमंडल में हलचल मच गई हैं, सभी को एक अच्छे व्यक्ति की मृत्यु से गहरा सदमा लगा, ओंटेरियो के वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने अपने संदेश में लिखा कि जिम टोवी के प्रयासों से ही आज हम लैकव्यू कोल प्लांट को वहां से हटा सके और पूरा समाज एक प्रदूषण मुक्त वातावरण को प्राप्त कर सका हैं। टोवी के जीवन का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि वह मालटन में पैदा हुए और उन्होंने अपने कैरियर का सफर कारपेंटर का कार्य करके प्रारंभ किया, उन्हें एतिहासिक वस्तुएं एकत्र करने का बहुत शौक था, 1989 में वह लैकव्यू के दक्षिणी भाग में आकर बस गए थे। उसके बाद जीवन के अंत समय तक वह यहीं रहें।
You might also like

Comments are closed.