चुनाव से पूर्व वीन ने कैबीनेट में किया फेर-बदल

टोरंटो। प्रीमियर कैथलीन वीन द्वारा एक बड़े फैसले के अंतर्गत चुनाव के पांच माह पूर्व ही अपने कैबीनेट में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए। सूत्रों के अनुसार कई मंत्रियों के पदों में बदलाव करके वीन द्वारा चुनाव की अपेक्षित तैयारी कर ली गई हैं, इस बदलाव का सबसे अधिक प्रभाव उप प्रीमियर और अग्रिम शिक्षा मंत्री डैब मैथ्यूज, ट्रैजरी बोर्ड अध्यक्ष लिज सैन्डलस और आर्थिक विकास मंत्री ब्रैड डुगएड पर पड़ा, वे लोग इस बार जून में होने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले रहे थे। वीन ने इनके पदों पर उन नेताओं की नियुक्ति की जो पुन: चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अग्रिम शिक्षा मंत्री के स्थान पर वर्तमान शिक्षा मंत्री मिटजी हंटर को यह पद दिया, एलीनर मक्महोन अब पर्यटन, संस्कृति मंत्री के पद पर नहीं रहेगी, इसके अलावा खेल मंत्री ट्रेजरी बोर्ड संभालेंगे और परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका आर्थिक विकास मंत्रालय संभालेगें। गौरतलब हैं कि इस बदलाव के अधिकतर सभी मंत्री ग्रेटर टोरंटो एरिया से संबंधित हैं, जिन्हें जून के महासंग्राम में वहां से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि इंदिरा नूरी महिला व बाल विकास के साथ साथ अब शिक्षा मंत्री का भी कार्य भार संभालेगी। जबकि बैकबेंचर हरीन्द्र माल्ही की पदोन्नति करते हुए महिला विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता हैं। इसके साथ साथ आठ अन्य मंत्रियों के पदों में भी बदलाव किया गया, ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जुलाई में भी वीन ने अपनी कैबीनेट में बदलाव किया था। परंतु अभी भी वीन सरकार के कई मंत्रियों ने पुन: चुनाव नहीं लड़ने की मंशा जाहिर की हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में उन्होंने कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की हैं जिस कारण से संशय बना हुआ हैं।
You might also like

Comments are closed.