ओंटेरियो में न्यूनतम मजदूरी 15 डॉलर पर आर्थिक चर्चा उचित नहीं

ग्रेमी फ्रैसकी ने अपने संदेश में लिखा कि आर्थिक वास्तविकता के बारे में उचित प्रबंध किए बिना इस प्रकार की योजनाओं को लागू करना प्रत्येक के लिए खतरनाक हैं
मिसिसॉगा। सभी देशवासियों को इस बात की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी हैं कि गत 1 जनवरी से न्यूनतम मजदूरी 14 डॉलर प्रति घंटा हो गई हैं जिसे अगले वर्ष 1 जनवरी को बढ़ाकर 15 डॉलर प्रति घंटा कर दिया जाएगा। इस आदेश के पश्चात श्रम कानूनों के समर्थन में आएं लोगों को तो यह उचित लगा परंतु इसके समीक्षकों का मानना हैं कि इसका उद्योगों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता हैं। मिसिसॉगा बोर्ड ऑफ ट्रेड द्वारा इस मसले में गत शुक्रवार 12 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गैर भावी महत्व की चेतावनी दी गई। बोर्ड ऑफ ट्रेड के अध्यक्ष और सीईओ डेविड वोजीक ने कहा कि कई महीनों के शोधन के पश्चात ओंटेरियो चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने यह बताया कि इसका सबसे बुरा प्रभाव रोजगार पर पड़ेगा, माना जा रहा हैं कि इस आदेश के कारण लगभग 50 प्रतिशत रोजगारों पर असर पड़ सकता हैं, जिसकी वास्तविक प्रभाव अगले कुछ वर्षों में स्पष्ट रुप से दिखाई देगा। परंतु सरकारी वक्तव्यों के अनुसार इस प्रकार की आर्थिक समस्याओं पर नियंत्रण पाया जाएगा और इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं। श्रम मंत्री केवीन फ्लाइन ने इस पर नियंत्रण करने के लिए इस विषय को विधानसभा में भी उठाया गया, लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा इस बढ़ोत्तरी के प्रभाव से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए अन्य उपाय सुझाए जा रहे हैं जिस पर श्रम मंत्री और प्रीमियर कैथलीन वीन ने उन्हें ”बुलींग” का नाम दिया।  जो अपनी धौंस के प्रभाव से कर्मचारियों को बेरोजगारी की धमकी देकर पुराने श्रमिक पर ही कार्य करने पर मजबूर कर रहे हैं। कुछ व्यापारी इस प्रभाव को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों को पदमुक्त भी कर रहे हैं जोकि बिल्कुल गलत हैं, ऐसे वातावरण को हमें रोकना होगा और इसके लिए योजना बनानी होगी। श्रम मंत्रालय का मानना हैं कि श्रम सुधारों को प्रभाव में लाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी इसके लिए वह उचित जांच भी करवा सकती हैं और न मानने वाली संस्थाओं पर कठोर कदम उठाया जा सकता हैं, जो इस नियम कानून को तोड़ रहे हैं या इससे बचने के लिए अन्य उपायों का सहारा ले रहे हैं। वीन ने माना कि यह प्रभाव चुनाव के कारण इसे राजनैतिक रंग दिया जा रहा हैं, जबकि इसकी पारदर्शिता को कायम रखते हुए इसके लिए इस प्रकार के रोजगार को लाभ होगा।
You might also like

Comments are closed.