ट्रुडो ने की ओलम्पिक फ्लैग धारक के नाम की घोषणा 

औटवा। हर देश की भांति कैनेडा भी अपने सर्वोच्च खिलाड़ियों को उनके कार्यों के एवेज में इसी प्रकार के सम्मान देने पर विचार बना रही थी, उसी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और कैनेडियन ओलम्पिक कमेटी के सदस्यों ने ओलम्पिक फ्लैग के धारक की घोषणा की, इसकी जानकारी उन्होंने हाऊस ऑफ कॉमनस में भी दी।इस घोषणा के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री केन हेहर, सीओसी अध्यक्ष त्रिशिया स्मिथ और इसाबेल चारेस्ट, पायएनॉजचैंग में गेम्स में कैनेडा की ओर शैफ डी मिशन भी शामिल हुए, सभी की उपस्थिति में यह घोषणा की गई। इसके अनुसार पायएनॉजचैंग में आयोजित भव्य समारोह के दौरान कैनेडियन एथेलेटिक टीम द्वारा इस ध्वज को धारण किया जाएगा। इससे पूर्व हॉकी खिलाड़ी हैले विकनहेयसर द्वारा सोची में आयोजित 2014 विंटर ओलम्पिकस के उद्घाटन समारोह में इस ध्वज को धारण किया गया था, 2010 में वैनकुअर में आयोजित गेम्स में सुसज्जित स्पीडसकेटर क्लारा हुगस ने इस सम्मान को प्राप्त किया था, गौरतलब हैं कि आगामी 9 फरवरी से कैनेडा के खिलाड़ी और शेष दुनिया के सभी खिलाड़ी इस दिन स्टेडियम में अपनी प्रतिभागिता के साथ इस यात्रा का शुभारंम करेगें।
You might also like

Comments are closed.