सेतु मरम्मत की अनुमानित लागतें नहीं बताएगा ओंटेरियो

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो के ड्रीम प्रोजेक्ट में बहुत अधिक देरी होने से उसकी लागतों में भी बहुत अधिक वृद्धि हुई हैं, जानकारों की माने तो यह बढ़ोत्तरी 8 मिलीयन डॉलर से बढ़कर 12 मिलीयन डॉलर हो गई हैं। जिसकी जानकारी देते हुए कैनेडियन प्रैस को कुछ दस्तावेज जारी किए गए। लेकिन इससे अधिक जानकारी को विमोचित करने के प्रशन को पूर्ण रुप से नकारते हुए सरकार ने इससे अधिक जानकारी देने से मना कर दिया हैं। निपीगन ब्रिज की मरम्मत के लिए कुछ किया गया हिसाब भी पूर्णत: उल्लेखित नहीं हैं। परिवहन मंत्री के प्रवक्ता द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी 2016 से ही हमारी पहली प्राथमिकता यहीं रही कि आम लोगों को इस बारे में अवश्य जानकारी दें कि इस परियोजना में कुछ खराबी के कारण भी इसमें देरी उत्पन्न हो सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार के साथ इस संबंध में आगे की बातचीत चल रही हैं, इस कारण से मंत्रालय ने अभी तक कोई भी सुनिश्चित लागत का विमोचन नहीं किया हैं, क्योंकि उन्हें स्वयं अभी तक इसकी निश्चित लागत का ज्ञान नहीं हैं और वह नहीं चाहता कि लोगों इस संबंध में काई भी भ्रमित ज्ञान दिया जाएं, अभी तक इसकी अभियांत्रिकी रिपोर्ट भी नहीं पेश की गई, जिसमें इसकी सफलता और असफलता का अनुमान लगाया जा सकेगा। इसके अलावा इसे ट्रान्स-कैनेडा हाईवै के साथ भी लिंक किया जाना हैं, गौरतलब हैं कि अभी इस 106 मिलीयन डॉलर की लागत के पुल को खुले केवल 42 दिन ही हुए हैं, इसलिए लोगों को यही सलाह दी गई कि वे इसके लिए थोड़ी प्रतीक्षा करें जिसकी सुनिश्चित लागत कुछ दिनों में मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने करदाताओं को सुनिश्चित करते हुए यह भी कहा कि किसी भी बढ़ी हुई लागत के लिए सरकार जिम्मेदार होगी चाहें वह लागत 8 मिलीयन डॉलर से बढ़कर 12 मिलीयन डॉलर हो गई हो या 30 मिलीयन डॉलर तक हुआ हो, किसी भी करदाता से एक पैनी भी अतिरिक्त नहीं लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रोगरेसीव कंजरवेटिव समीक्षक माईकेल हैरीस ने कहा कि यदि हम कोई भी मरम्मत कार्य करते है तो हमें उसके पूर्ण होते ही उसकी सटीक जानकारी मिल जाती हैं न कि महीनों तक हम उसे सुनिश्चित ही करते रहें, इसमें कोई बड़ा घोटाला होने का संदेह भी जताया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2017 में जानकारों के अनुसार इसकी सभी लेनस को फेल घोषित कर दिया गया था। लेकिन मंत्रालय ने इसके दीर्घ-कालीन कार्यों की दुहाई देकर इसे पुन: मरम्मत करवाने की मंशा जाहिर करते हुए इस कार्य को दोबारा आरंभ किया और इसे पूर्ण करके दिखाया।
You might also like

Comments are closed.