लीनामर ऑटो पार्ट निर्माता के सहयोग हेतु केंद्र देगा 49 मिलीयन डॉलर

औटवा। केंद्र सरकार की नई घोषणा के अनुसार देश के प्रख्यात ऑटोमोटिव पार्टस निर्माण लीनामर कॉरपोरेशन के विकास हेतु उन्हें 49 मिलीयन का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा जिससे यह निर्माता कंपनी नई तकनीक के साथ अपने उद्यम को और अधिक विकसित कर सके। आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बेन्स द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इस प्रकार किसी निजी योजना के लिए सरकारी मदद पहली बार दी जा रही हैं जिसे केंद्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष के बजट में भी प्रावधान किया गया था इसके अनुसार शोध व विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार की आकर्षक योजनाओं को प्रारंभ किया जा रहा हैं, जिससे न केवल देश का ऑटोमोटिव उद्योग उन्नत करेगा बल्कि इसका लाभ पूरे देश के प्रत्येक वर्ग को मिलेगा, इस प्रकार के अनुदान से देश में रोजगार बढ़ेगा, जिसके अंतर्गत यह माना जा रहा  हैं कि इससे 1500 अतिरिक्त रोजगार के साथ साथ 8000 अन्य स्थितियां भी सुधरेगी। गुलेफ स्थित लीनामर की नई शोध योजना के अनुसार उन्होंने अपनी नई योजना को पूर्णत: नए शोध कार्यों के लिए विमोचित किया हैं और इस अनुदान द्वारा उन्हें बहुत हद तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग मिलेगा। जिसके लिए कई वर्षों से प्रयासरत थे और इस वर्ष उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई।
You might also like

Comments are closed.